Srilanka Crisis: श्रीलंका में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं. प्रधानमंत्री आवास को जलाने के बाद प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया है. एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रदर्शनकारी रुपये गिनते दिख रहे हैं. नोटों के बंडल दिखा रहे हैं. कहा जा रहा है कि यह वीडियो श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन का है. कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति राजपक्षे गोटबाया के आधिकारिक आवास से करोड़ों रुपये मिले हैं.
श्रीलंका के समाचार पत्र ‘डेली मिरर’ में कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन से जो राशि बरामद हुई है, उसे सिक्यूरिटी यूनिट्स को सौंप दिया गया है. जांच अधिकारी तथ्यों का पता लगाने में जुटे हैं. बता दें कि बड़ी संख्या में लोग राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो गये. स्वीमिंग पूल से लेकर राष्ट्रपति के बेडरूम तक में धमा-चौकड़ी मचायी. किचन से बेडरूम और बाथरूम तक पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है.
Also Read: Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में जारी संकट के बीच आया श्रीलंकाई सेना प्रमुख का बयान, कही ये बात
आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका में महंगाई चरम पर है. लोग बेहद गुस्से में हैं. प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पहले ही सरकारी आवास छोड़कर भाग चुके थे. अब राष्ट्रपति भी भाग गये हैं. उनके आधिकारिक आवास पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा हो गया है. कोई स्वीमिंग पूल में नहा रहा है, तो कोई राष्ट्रपति के बाथरूम में शावर का आनंद ले रहा है.
#WATCH | Sri Lanka: Protestors enjoy as they dive into the swimming pool of the Sri Lankan Presidential Palace in Colombo. It was stormed by a massive number of furious protestors, yesterday. pic.twitter.com/pBHQR4blrE
— ANI (@ANI) July 10, 2022
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि ढाई करोड़ की आबादी वाले श्रीलंका की अर्थव्यवस्था चरमरा गयी है. भारत का यह पड़ोसी मुल्क अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. खाद्यान्न से लेकर पेट्रोलियम तक का संकट है. पड़ोसी देशों की मदद के भरोसे है. विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म सा हो गया है. इसकी वजह से ईंधन और अन्य जरूरी चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं.
#WATCH | Sri Lanka: Protestors remain in and outside the premises of the Presidential Secretariat in Colombo as they hold demonstrations amid sloganeering against the economic crisis
Presidential Secretariat was stormed by a sea of protestors, yesterday pic.twitter.com/y0vIm861RS
— ANI (@ANI) July 10, 2022
पेट्रोलियम पदार्थों का आयात करने के भी पैसे सरकार के पास नहीं हैं. आवश्यक वस्तुओं के लिए भी इसके पास पैसे नहीं हैं. ऐसे में लोगों ने विद्रोह कर दिया है. पहले प्रधानमंत्री के खिलाफ लोगों ने आवाज बुलंद की. प्रधानमंत्री को नौसेना अड्डा में शरण लेनी पड़ी. अब राष्ट्रपति को भी अपना भवन छोड़कर पलायन करना पड़ा है. हजारों लोग सड़क पर उतर गये हैं.
Colombo, Sri Lanka | Our protests will continue till July 13 till the time President resigns. For 6 months a group of people will stay here while others will move back. We want justice, we are protesting for our rights, says a protestor Sahajay#SriLankaCrisis pic.twitter.com/Hz94PwoD05
— ANI (@ANI) July 10, 2022
प्रदर्शनकारियों में एक साहाजय ने कहा है कि प्रदर्शन 13 जुलाई तक जारी रहेगा. जब तक राष्ट्रपति इस्तीफा नहीं दे देते, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. 6 महीने तक एक समूह यहां रहेगा. बाकी लोग लौट जायेंगे. हमें न्याय चाहिए. हम अपने अधिकारों के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं.
दूसरी तरफ, अकुशला फर्नांडो ने कहा कि राष्ट्रपति ने इस्तीफा की घोषणा कर दी है. हम आधिकारिक पुष्टि का इंतजार कर रहे हैं. हम यहां 13 जुलाई तक रहेंगे. हमें उन पर भरोसा नहीं रहा. राष्ट्रपति ने हमारे देश को बेच दिया है. हम राष्ट्रपति भवन में दाखिल हुए हैं, यह दिखाने के लिए कि जनता किसी राजनीतिज्ञ से ज्यादा शक्तिशाली होती है.