30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मच्छर के काटने से चार दिन कोमा में चला गया शख्स, कराने पड़े 30 ऑपरेशन! जानिए क्या है पूरा मामला?

घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. घटना बतायी जा रही है जर्मनी की जहां एक मच्छर शख्स को अस्पताल पहुंचा दिया और जिंदगी और मौत के बीच लटका दिया. हालांकि, काफी मुश्किल के बाद उसकी जान बचा ली गयी है. जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम सेबेस्टियन रॉट्सचक है जिसे एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने काटा.

हाथी पर चींटी की जीत की कहानी तो आपने कई बार सुनी होगी लेकिन, आज हम आपको एक ऐसी सच्ची घटना बताने जा रहे है जो आपको शॉक कर सकता है. अगर आपको पता चले कि एक मच्छर के काटने से एक व्यक्ति कोमा में चला गया और उसके 30 ऑपरेशन करने पड़े तो क्या आपको इन बातों पर यकीन होगा? लेकिन हां, ये घटना पूरी तरह सच्ची है. ऐसा बहुत ही कम होता है कि मच्छर के काटने से लोग अस्पताल के आईसीयू में भर्ती होने को मजबूर हो जाए.

4 हफ्ते तक कोमा में रहा शख्स!

इस घटना के बारे में सुनकर हर कोई हैरान है. घटना बतायी जा रही है जर्मनी की जहां एक मच्छर शख्स को अस्पताल पहुंचा दिया और जिंदगी और मौत के बीच लटका दिया. हालांकि, काफी मुश्किल के बाद उसकी जान बचा ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम सेबेस्टियन रॉट्सचक है जिसे एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने ऐसा काटा कि वह 4 हफ्ते तक कोमा में रहा और उसे एक-दो नहीं बल्कि 30 ऑपरेशन कराने पड़े.

किडनी, हार्ट और फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया!

विदेशी मीडिया डेली स्टार की रिपोर्ट की मानें तो 27 वर्षीय सेबेस्टियन को एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने जब काटा तो उसके में जहर फैल गया. संक्रमण इतना ज्यादा फैल गया कि जहर की वजह से उसके लिवर के साथ-साथ किडनी, हार्ट और फेफड़े ने भी काम करना बंद कर दिया. बताया जा रहा है कि पहले शख्स के शरीर में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए, लेकिन उसके बाद वे लगातार बीमार रहने लगे. यहां तक कि खाना-पीना और बिस्तर से उठ पाना भी मुश्किल हो गया.

Also Read: MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव में ‘दिल्ली का लड़का’ बताएगा बीजेपी की उपलब्धियां, जानिए कैसे?
आधी जांघ खा गया बैक्टीरिया!

बताया यह भी जा रहा है कि सेबेस्टियन की बाईं जांघ पर सेराटिया नाम के बैक्टीरिया का अटैक हो गया. जानकारी के अनुसार यह इतना ज्यादा खतरनाक बैक्टीरिया था कि उनकी आधी जांघ को ही खा गया. किसी तरह डॉक्टरों ने उनकी बाईं जांघ पर त्वचा का प्रत्यारोपण किया, लेकिन इस दौरान उनके पैर की दो उंगलियों को काटना पड़ गया. बताया जा रहा है कि इस दौरान सेबेस्टियन करीब चार हफ्ते तक कोमा में भी रहे. डॉक्टरों ने आईसीयू में रखकर उनका इलाज किया. इस दौरान उन्हें कुल 30 ऑपरेशन करने पड़े.

नोट: इस खबर की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें