Peshawar Bomb Blast: आखिर किसने किया मस्जिद में धमाका? 46 की मौत, वीडियो आया सामने
Peshawar Bomb Blast Updates: अबतक 46 लोगों की जान चली गयी है. हालांकि पेशावर पुलिस ने 38 मृतकों की सूची जारी की है. घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं. धमाके का वीडियो आया सामने
Peshawar Bomb Blast Updates: पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर के हाई सिक्योरिटी वाले इलाके में खचाखच भरी एक मस्जिद में सोमवार को दोपहर की नमाज की दौरान एक शक्तिशाली आत्मघाती बम धमाका हुआ जिसमें 46 लोगों की जान चली गयी. वहीं धमाके में 100 अन्य घायल भी हुए हैं. इस धमाके का वीडियो सामने आया है जिसमें धमाके के बाद की स्थिति साफ नजर आ रही है.
खबरों की मानें तो दोपहर एक बजकर करीब 40 मिनट पर पुलिस लाइन्स क्षेत्र के समीप जब नमाजी ज़ुहर (दोपहर) की नमाज पढ़े रहे थे तब अगली पंक्ति में बैठे आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया. खबरों की मानें तो नमाजियों में पुलिस, सेना और बम निष्क्रिय दस्ते के कर्मी थे.
Explosion inside a mosque in Police Lines during afternoon prayers.#Peshawar #Pakistan pic.twitter.com/Z4Ciaymtx4
— Yusra Askari (@YusraSAskari) January 30, 2023
कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
धमाके के कई वीडियो हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इसमें घबराए लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की और हमले को कुरान की शिक्षा के खिलाफ बताया. सूबे के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी हमले की निंदा की है और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.
किसने किया धमाका
लेडी रीडिंग अस्पताल के अधिकारियों ने धमाके को लेकर बताया कि अबतक 46 लोगों की जान चली गयी है. हालांकि पेशावर पुलिस ने 38 मृतकों की सूची जारी की है. घायलों में ज्यादातर पुलिसकर्मी हैं. तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के मृत कमांडर उमर खालिद के एक भाई ने दावा किया कि यह आत्मघाती हमला अफगानिस्तान में पिछले साल अगस्त में मार दिये गये उसके भाई की मौत का बदला है. इस प्रतिबंधित संगठन ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए अतीत में कई आत्मघाती हमले किये हैं. उसे पाकिस्तान तालिबान नाम से भी जाना जाता है.
विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया
इधर, पेशावर के पुलिस अधीक्षक (जांच) शाहजाद कौकब ने मीडिया को जानकारी दी है कि जब नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में वह दाखिल ही हुए थे तभी यह धमाका हुआ लेकिन सौभाग्य से उनकी जान बच गयी. उनका कार्यालय मस्जिद के समीप ही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट से मस्जिद का एक हिस्सा ढह गया और माना जाता है कि कई लोग उसके मलबे के नीचे दबे हैं. उनके अनुसार बम हमलावर पुलिस लाइन्स के अंदर, चार स्तरीय सुरक्षा वाली मस्जिद में घुस गया.
कई जवान मलबे के नीचे दबे
कैपिटल सिटी पुलिस अफसर (पेशावर) मुहम्मद इजाज खान का हवाला देते हुए डॉन अखबार ने खबर दी कि कई जवान मलबे के नीचे दबे हैं तथा बचावकर्मी उन्हें बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. खान ने बताया कि धमाके के समय इलाके में 300-400 पुलिस अधिकारी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि सुरक्षा चूक हुई है.
भाषा इनपुट के साथ
Trigger warning ⚠️
— The Express Tribune (@etribune) January 30, 2023
The screams and cries of burn victims and those trapped under the rubble of the Police Line mosque reverberated across Peshawar on Monday. #Peshawarblast pic.twitter.com/8cyLSgU4og