Petrol Diesel Price: पाकिस्तान में 27 रुपये सस्ता हुआ डीजल, पेट्रोल के दाम 15 रुपये घटे, जानें भारत में क्या है कीमत
Coronavirus Crisis: कोरोना संकट के दौर में बेहद नाजुक आर्थिक स्थिति और कर्ज के बोझ से जूझ रहे पाकिस्तान ( Pakistan )ने एक बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है. पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी कटौती करने का एलान किया है. पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 15 से 38 फीसद तक की कटौती की है. एक मई से नई दरें लागू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट का लाभ अपनी जनता तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ने कीमतें घटाने का यह फैसला लिया है.
कोरोना संकट के दौर में बेहद नाजुक आर्थिक स्थिति और कर्ज के बोझ से जूझ रहे पाकिस्तान ने एक बेहद चौंकाने वाला फैसला लिया है. पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में भारी कटौती करने का एलान किया है. पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में 15 से 38 फीसद तक की कटौती की है. एक मई से नई दरें लागू हो गई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में जबरदस्त गिरावट का लाभ अपनी जनता तक पहुंचाने के लिए पाकिस्तान ने कीमतें घटाने का यह फैसला लिया है. कोरोना वायरस को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को कुछ राहत देने के उद्देश्य से पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है.
पाकिस्तान में यह है नयी दर
डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, इस फैसले से पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों में 15 रुपये और डीजल की कीमतों में 27 रुपये की गिरावट आ गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार के फैसले के मुताबिक पेट्रोल की एक्स-डीपो कीमत 81.58 रुपये प्रति लीटर तय की गई है. इसके साथ ही पाकिस्तानी सरकार ने इस पर टैक्स में भी 5.68 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है. डीजल की बात करें तो सरकार ने स्पीड डीजल की एक्स-डिपो कीमत 80.10 रुपये प्रति लीटर तय की है. इसकी कीमत 27.14 पैसे कम की गयी है. साथ ही इसके टैक्स में 6.79 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. मिट्टी के तेल की एक्स-डिपो कीमत 47.44 रुपये प्रति लीटर तय की गई है. इसमें 30.01 रुपये का नुकसान हुआ है. केरोसिन टैक्स में 14.06 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है.
भारत में आज के दाम
IOCL वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमश: 69.59, 73.30, 76.31 और 72.28 है. डीजल की बात करें तो दिल्ली, कोलकाता मुंबई और चेन्नई में इसकी कीमतें क्रमशः 62.29, 65.62, 66.21 और 65.71 हैं. तेल सप्लाई के लिए भारत की निर्भरता ब्रेंट क्रूड की सप्लाई पर है, ना कि डब्ल्यूटीआई पर. इसलिए भारत पर अमेरिकी क्रूड के दाम में कमी होने का खास असर नहीं पड़ेगा. यानी अंतरराष्ट्रीय बाजार में डब्ल्यूटीआई की कीमत भले ही सस्ती हो जाए, लेकिन देश में ग्राहकों को पेट्रोल की कीमत ज्यादा ही चुकानी होगी.