20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Philippine Plane Crash : फिलीपींस में सेना का C-130 विमान क्रैश,17 की मौत, जलते विमान से 40 लोगों को निकाला गया बाहर

Philippine Plane Crash: फिलीपींस से विमान हादसे की खबर आ रही है. एएफपी ने सुरक्षा बलों के हवाले से खबर दी है कि दक्षिण फिलीपींस में लैंड करते समय एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में कम से कम 85 लोग सवार थे जिनमें से 40 लोगों को बचा लिया गया है. राहत बचाव कार्य अभी जारी है.

Philippine Plane Crash: फिलीपींस से विमान हादसे की खबर आ रही है. एएफपी ने सुरक्षा बलों के हवाले से खबर दी है कि दक्षिण फिलीपींस में लैंड करते समय एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलीपींस के रक्षा मंत्री ने कहा कि सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई है जबकि 40 लोग बचाए गए. विमान में 92 लोग सवार थे.

https://twitter.com/AlertsPea/status/1411556461365194754

खबरों की मानें तो सी-130 विमान सुलु प्रांत में जोलो द्वीप पर उतरने का प्रयास कर रहा था. उसी समय विमान क्रैश हो गया और उसमें आग लग गई. फिलीपींस सैन्य प्रमुख ने हादसे के संबंध में बताया कि विमान के मलबे से कम से कम 40 लोगों को बचा लिया गया है. हम और लोगों की जान बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

रनवे पर नहीं उतर पाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त: फिलीपींस वायुसेना का सी-130 विमान रनवे पर नहीं उतर पाने के कारण दक्षिणी प्रांत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इन विमान में सैन्यकर्मी सवार थे और सभी 40 जवानों बचा लिया गया है. चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजान ने यह जानकारी दी है. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि विमान में कितने लोग सवार थे और क्या इस हादसे में किसी की जान गई है. विमान सुलु प्रांत में पर्वतीय कस्बे पाटीकुल के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ.

40 लोगों को अस्पताल ले जाया गया : चीफ ऑफ स्टाफ जनरल सिरिलिटो सोबेजान ने बताया कि विमान दक्षिणी कागायन डी ओरो शहर से सैन्य बलों को ले जा रहा था. सरकारी बल सुलु के मुस्लिम बहुल प्रांत में अबु सय्याफ आतंकवादियों के खिलाफ दशकों से लड़ रहे हैं. सोबेजाना ने संवाददाताओं से कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. विमान रनवे पर नहीं उतर पाया. विमान चालक ने उसे फिर से नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया और विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार कम से कम 40 लोगों को अस्पताल ले जाया गया और सैन्य बल शेष लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें