24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Philippines Floods: आफत की बरसात ने मचाई तबाही, 25 से ज्यादा लोगों की मौत, दर्जनों लापता

Philippines Floods: फिलीपींस में तेज बरसात के बाद आयी बाढ़ ने तबाही मचा दी है. बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 से ज्यादा हो गई है. वहीं, करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग अभी भी लापता हैं. 45 हजार से ज्यादा लोग बाढ़ के कारण बेघर हो गये हैं और राहत शिविरों में रात गुजारने को मजबूर है.

Philippines Floods: फिलीपींस में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से मरने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है. न्यूज एजेंसी एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बाढ़ के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 25 से ज्यादा हो गई है. वहीं, बाढ़ के कारण करीब दो दर्जन लोग अभी भी लापता हैं. क्रिसमस के मौके पर आयी भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ आने से करीब 3 लाख ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं.

हजारों लोग हुए बेघर: मनीला टाइम्स के मुताबिक, 26 लोग अभी भी लापता हैं. अचानक आयी बाढ़ के कारण प्रभावित हुए लोगों की संख्या बढ़कर तीन लाख से ज्यादा हो गयी है. डिजास्टर मैनेजमेंट काउंसिल ने बताया कि फिलीपींस में आई बाढ़ के कारण 45 हजार से ज्यादा लोग बेघर हो गये हैं. फिलहाल उन्हें विभिन्न आश्रय स्थलों में ठहराया गया है.

भूस्खलन की भी संभावना: फिलीपीन एटमॉस्फेरिक जियोफिजिकल एंड एस्ट्रोनॉमिकल सर्विसेज के मुताबिक, क्रिसमस के मौके पर आयी भारी बारिश के कारण देश में इतनी तबाही मची. बाढ़ के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है. देश को काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि भारी बारिश और बाढ़ के साथ-साथ कुछ जगहों पर भूस्खलन होने का संभावना भी बढ़ गई है.

राहत और बचाव कार्य जारी: वहीं, भारी बारिश और बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए सरकार और प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कैंप बनाये गए है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस आफत की बरसात और उसके बाद आये बाढ़ के कारण हजारों लोग बेघर हो गये हैं जिन्हें आश्रय स्थलों में ठहराया गया है. बता दें बाढ़ के कारण नदियां भी उफान पर आ गयी और आसपास के इलाकों में पानी भर गया. 

Also Read: उत्तर भारत में जम रहा घना कोहरा, 100 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित, विमानों के बदले जा रहे रूट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें