जापान के एयरपोर्ट पर फिर दो विमानों की टक्कर, 289 यात्री थे सवार, जानें कैसे हुआ हादसा

Japan Plane Accident: जापान में एक बार फिर दो विमानों के बीच टक्कर हो गई है. रनवे पर उड़ान भरने वाले एक विमान ने पास खड़ी दूसरी प्लेन को टक्कर मार दी. इससे पहले 2 जनवरी को भी जापान में बड़ा विमान हादसा हुआ था.

By Pritish Sahay | January 16, 2024 6:23 PM
an image

Japan Plane Accident: जापान में एक बार फिर दो विमानों की आपस में टक्कर हुई है. दोनों में से एक विमान कोरियाई एयर लाइन्स और दूसरा कैथे पैसिफिक एयरवेज के विमान थे. हादसा जापान के उत्तरी द्वीप होक्काइडो के न्यू चिटोस एयरपोर्ट पर हुआ.वहीं इस हादसे में विमान में सवार किसी भी यात्री के घायल होने की खबर नहीं है. जबकि कोरियन एयर के विमान में 289 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे.

खड़े विमान से टकराया दूसरा प्लेन
जापान के होक्काइडो में न्यू चिटोस हवाई अड्डे पर साउथ कोरिया का प्लेन हांगकांग के कैथे पैसिफिक प्लेन से टकरा गया. टककर के समय कैथे पैसेफिक विमान न्यू चिटोस हवाई अड्डे पर खड़ा था. इसी दौरान कोरियाई एयरलाइन्स के रनिंग विमान से उसकी टक्कर हो गई. गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब जापान में दो विमानों में टक्कर हुई है. इससे पहले 2 जनवरी को जापान में रनवे पर दो विमान टकरा गए थे.

कैसे हुआ हादसा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोरियन एयरलाइन्स की ओर बताया गया कि हादसा उस समय हुआ जब कोरियाई एयर की उड़ान KE766 जापान के होक्काइडो में न्यू चिटोस हवाई अड्डे से दक्षिण कोरिया के सियोल इंचियोन हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाली थी. टेक ऑफ से पहले टोइंग कार विमान को पीछे की ओर धकेल रही थी. इसी दौरान जमीन पर बर्फ के कारण वाहन फिसल गया और विमान का लेफ्ट विंग पार्किंग में खड़े कैथे पैसिफिक के विमान से टकरा गया.

2 जनवरी को हुई थी दो विमानों में जोरदार टक्कर
यह पहला मौका नहीं है जब जापान में दो विमानों की टक्कर हुई है. इससे पहले नये साल के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को टोक्यो के हानेडा एयरपोर्ट पर दो विमानों में जोरदार टक्कर हुई था. हादसे के बाद एक विमान में भीषण आग लग गई थी. विमान में 379 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे. यह टक्कर तब हुई जब जापान एयरलाइंस का एक विमान हानेडा के चार रनवे में से एक पर उतरा तभी उड़ान भरने के लिए तटरक्षक बल का विमान बॉम्बार्डियर डैश -8 भी उड़ान भरने के लिए रनवे पर आ गया.

इस टक्कर में दोनों विमानों में आग लग गई.  हालांकि, 20 मिनट के भीतर ही यात्री विमान के सभी 379 यात्रियों को और चालक दल के सदस्यों को आपातकालीन रास्ते से निकाल लिया गया था. वहीं, तटरक्षक विमान में विस्फोट हुआ और उसका पायलट घायल हो गया जबकि चालक दल के पांच सदस्य मारे गए. 


Also Read: वीरभद्र मंदिर में जपा राम भजन, संत तिरुवल्लुवर को किया नमन… दक्षिण दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी

Exit mobile version