12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Plane Crash Video : हवाई अड्डे के पास विमान दुर्घटनाग्रस्त, सामने आया मौत का मंजर

Plane Crash Video : अर्जेंटीना में विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. सैन फर्नांडो हवाई अड्डे के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ जिसमें 2 की मौत हो गई.

Plane Crash Video : बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो हवाई अड्डे पर उतरते समय एक बिल्डिग से टकरा गया. हवाई अड्डे के सूत्रों के हवाले से मीडिया में खबर है कि इसमें केवल दो लोग ही सवार थे, पायलट और को-पायलट. विमान को किराए पर लिया गया था. यात्रियों को क्रू टीम के द्वारा उरुग्वे के तटीय शहर में ले जाया गया था. विमान सैन फर्नांडो हवाई अड्डे पर उतरते समय एक बिल्डिंग से जोरदार तरीके से टकराया जिसकी गूंज इलाके में फैल गई.

विमान जोस टेरी और चार्लिन के चौराहे के पास एक रिहायशी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके बाद उसमें आग लग गई. अधिकारियों ने दुर्घटनास्थल के नजदीक रहने वाले लोगों को निकाला. हादसे से आस-पास के कई घरों को भी नुकसान पहुंचा.

अर्जेंटीना विमान हादसे का वीडियो आया सामने

Antony Ochieng @Turbinetraveler नाम के यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर हादसे की तस्वीर और वीडियो को शेयर किया. यूजर ने लिखा- अर्जेंटीना से भयावह तस्वीरें आ रही हैं. इसमें सैन फर्नांडो हवाई अड्डे पर उतरते समय बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 विमान एक इमारत से टकरा गया, जिसमें पायलट और को-पायलट की मौत हो गई. ब्यूनस आयर्स प्रांत के सैन फर्नांडो हवाई अड्डे पर दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हुए बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 के पायलटों की पहचान 35 वर्षीय अगस्टिन ओरफोर्ट और 44 वर्षीय मार्टिन फर्नांडीज लोजा के रूप में की गई है. हादसे की सूचना के बाद राहत बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचा.

Read Also : Brazil Plane Crash: 62 लोगों को लेकर जा रहा विमान क्रैश, सभी की मौत

अर्जेंटीना में विमान दुर्घटना पहले भी हो चुकी है

यह पहली बार नहीं था जब अर्जेंटीना में विमान दुर्घटना देखने को मिली है. इस साल अगस्त में भी ऐसी ही एक घटना हुई थी. जुआन मैनुअल मदीना नामक एक व्यक्ति का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इसमें उसकी मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें