पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम गुरुवार को करेंगे द्विपक्षीय वार्ता

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन गुरुवार को वीडियो लिंक के जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2020 12:47 AM
an image

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन गुरुवार को वीडियो लिंक के जरिये भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वार्ता करेंगे. इस दौरान दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों और कोरोना से निबटने के लिए उठाये जा रहे कदमों पर भी चर्चा करेंगे. इसके अलावा रक्षा, व्यापार और समुद्री सुरक्षा जैसे मुद्दों पर भी बात होगी.

Also Read: सभा-प्रदर्शन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई करेगा रिम्स

रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मॉरिसन ने कहा कि वह कोविड-19 महामारी पर देशों की ओर से उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा करेंगे और वीडियो लिंक के जरिये बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ बातचीत करेंगे. मॉरिसन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और मैं रक्षा, व्यापार, समुद्री सुरक्षा तथा सुरक्षा, विज्ञान और तकनीक एवं शिक्षा क्षेत्रों में नए अवसरों पर चर्चा करेंगे.

उन्होंने कहा कि समान सोच वाले लोकतंत्र और स्वाभाविक रणनीतिक भागीदार के नाते ऑस्ट्रेलिया और भारत सहमत हैं कि हमारा मजबूत द्विपक्षीय संबंध एक खुले, समृद्ध, समावेशी हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण हैं. मॉरिसन इस साल जनवरी में भारत आने वाले थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में जंगल में लगी भीषण आग के बाद उन्होंने यात्रा स्थगित कर दी थी.

Posted by Pritish Sahay

Exit mobile version