8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के आगमन से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय समुदाय को दिया तोहफा, हैरिस पार्क को लिटिल इंडिया का दर्जा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय समुदाय के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. हैरिस पार्क को पीएम एंथोनी अल्बनीस सरकार ने लिटिल इंडिया का दर्जा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पापुआ न्यू गिनी की अपनी यात्रा के समापन के बाद अपनी तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में सिडनी पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी भारत में ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त बैरी ओ’फारेल की. पहले खबर आयी थी कि पीएम मोदी की अगुवाली ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस ने की. इधर पीएम मोदी के सिडनी पहुंचने से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय समुदाय को बड़ा तोहफा दिया है.

ऑस्ट्रेलिया ने हैरिस पार्क को लिटिल इंडिया का दर्जा दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय समुदाय के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. हैरिस पार्क को पीएम एंथोनी अल्बनीस सरकार ने लिटिल इंडिया का दर्जा दिया. दरअसल इस नाम की मांग लंबे समय से भारतीय समुदाय के लोग कर रहे थे. हैरिस पार्क में 90 प्रतिशत से अधिक भारतीय कारोबारी नजर आ जाएंगे. यहां बड़ी संख्या में भारतीयों के रेस्तरां और भोजनालय मिल जाएंगे.

सिडनी पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिडनी में भव्य स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोग घंटों से पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे थे. जैसे ऑस्ट्रेलिया की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कदम रखा, जमकर स्वागत किया गया. भारतीय समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का स्वागत गीत-संगीत के माध्यम से किया. इस दौरान सिडनी में मोदी-मोदी के नारे भी लगाये गये.

Also Read: पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी ने की कोरोना पर बात, कहा- महामारी के दौरान सभी ने देखी भारत की भूमिका

24 मई तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रहेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 मई तक ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रहेंगे. वह सिडनी में मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे.

पापुआ न्यू गिनी के साथ पीएम मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की

नरेंद्र मोदी ने पापुआ न्यू गिनी के अपने समकक्ष जेम्स मारपे के साथ बातचीत की और दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा की. उन्होंने वाणिज्य, प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल तथा जलवायु परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की. पापुआ न्यू गिनी में दोनों नेताओं ने क्षेत्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए हिंद-प्रशांत द्वीप सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) शिखर सम्मेलन की सोमवार को सह-मेजबानी की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें