PM Modi France Visit: भारत से पिनाक रॉकेट लॉन्चर खरीदेगा फ्रांस.., जानिए पीएम मोदी-मैक्रों मुलाकात की 7 बड़ी बात
PM Modi France Visit: अपने फ्रांस दौरे में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की. दोनो नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों समेत कई मुद्दों पर बात की. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण भी दिया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/PM-Modi-France-Visit-2-1024x683.jpg)
PM Modi France Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों बुधवार को दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ाने का आह्वान किया है. मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र और विभिन्न वैश्विक मंचों एक दूसरे की मदद और आपसी भागीदारी को और मजबूत करने पर भरोसा जताया. दोनों नेताओं की बैठक के बाद जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया कि वार्ता में द्विपक्षीय संबंधों के साथ-साथ खास वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों को शामिल किया गया. बता दें, पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर फ्रांस गये हैं. अपने दौरे में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों से मुलाकात की, साथ ही कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.
पिनाक रॉकेट लांचर खरीद पर बात
मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि फ्रांस की ओर से भारत के पिनाक रॉकेट लॉन्चर की खरीद से दोनों देशों के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती आएगी. पीएम मोदी ने फ्रांसीसी सेना को पिनाक रॉकेट लांचर को करीब से देखने के लिए आमंत्रित भी किया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह भारत-फ्रांस रक्षा संबंधों में एक और मील का पत्थर होगा.
पीएम मोदी के दौरे की 7 बड़ी बात
- पीएम मोदी और मैक्रों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल सुधार की जरूरत पर जोर दिया. सुरक्षा परिषद के मामलों सहित विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर निकटता से समन्वय करने पर सहमति व्यक्त की.
- फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने यूएनएससी में भारत की स्थायी सदस्यता के लिए फ्रांस के दृढ़ समर्थन को दोहराया. दोनों नेताओं ने भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के लिए अपनी सुदृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई.
- पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने रक्षा, असैन्य परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष के राजनीतिक क्षेत्रों में सहयोग की भी समीक्षा की. इसके अलावा प्रौद्योगिकी और इनोवेशन के क्षेत्रों में सहयोग मजबूत करने के तरीकों पर भी विचार-विमर्श किया.
- राष्ट्रपति मैक्रों ने मारसेई के पास तटीय शहर कैसिस में प्रधानमंत्री के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया. वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया है.
- भारत और फ्रांस ने त्रिकोणीय विकास सहयोग पर एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके अलावा पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने मारसेई में भारतीय वाणिज्य दूतावास का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया.
- पीएम मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता भी की.यह पीएम मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है.
- मैक्रों की जनवरी 2024 में भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में भारत यात्रा करने के बाद हो रही है.
पीएम मोदी ने मैक्रों को भारत आने का दिया निमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति मैक्रों को भारत आने का निमंत्रण दिया है. राष्ट्रपति मैक्रों आखिरी बार भारत 26 जनवरी 2024 को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आए थे. वहीं, पीएम मोदी आज फ्रांस के बाद अमेरिका के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर अमेरिका जा रहे है.