PM Modi France Visit Video : फ्रांस में जोरदार ठंड के बीच पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, देखें वीडियो

PM Modi France Visit Video : फ्रांस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने स्वागत किया. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. देखें यह वीडियो.

By Amitabh Kumar | February 11, 2025 8:52 AM
an image

PM Modi France Visit Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेरिस में एआई शिखर सम्मेलन की सह-अध्यक्षता किए जाने से पहले डिनर का आयोजन किया गया. जब पीएम मोदी इस कार्यक्रम में पहुंचे तो फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने गले लगाकर उनका स्वागत किया. मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस में अपने मित्र राष्ट्रपति मैक्रों से मिलकर खुशी हुई.’’ इस डिनर में प्रधानमंत्री ने अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से भी मुलाकात की. वेंस भी एआई शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए फ्रांस में हैं. मंगलवार सुबह पीएम मोदी ने एक वीडियो एक्स पर शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- सोमवार को पेरिस में हुए यादगार स्वागत के कुछ अंश…देखें वीडियो

तीन दिवसीय यात्रा पर फ्रांस पहुंचे हैं पीएम मोदी

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस में राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और अमेरिकी उप राष्ट्रपति जेडी वेंस से बातचीत की.’’ प्रधानमंत्री मोदी तीन दिवसीय यात्रा पर सोमवार को फ्रांस पहुंचे. यहां वह फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ ‘एआई एक्शन समिट’ की सह-अध्यक्षता करेंगे और उनके साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय ने उनका जोरदार स्वागत किया.

पेरिस में यादगार स्वागत! बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक पोस्ट में कहा, ‘‘पेरिस में एक यादगार स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद भारतीय समुदाय ने अपना स्नेह दिखाया. हम अपने प्रवासी समुदाय के प्रति आभारी हैं और उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हैं!’’ मोदी ने फ्रांस के लिए रवाना होने से पहले कहा, ‘‘मैं एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता करने के लिए उत्सुक हूं, जो विश्व के नेताओं और ग्लोबल टेक्नॉलॉजी सीईओ का सम्मेलन है.’’ अधिकारियों के अनुसार, यह मोदी की फ्रांस की छठी यात्रा है. मोदी दो देशों के अपने दौरे के दूसरे चरण में फ्रांस से अमेरिका जाएंगे.

Exit mobile version