24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi Ukraine and Poland visit: पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा के लिए रवाना हुए PM मोदी, 45 सालों बाद भारतीय प्रधानमंत्री की पोलैंड यात्रा

प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी की विमान पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा के लिए आज दिल्ली से निकल चुकी है. 45 सालों में पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की दौरे पर गए हैं. PM मोदी पोलैंड यात्रा के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपित व्लादिमीर ज़ेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की भी यात्रा करेंगे. 

PM Modi Ukraine and Poland visit: प्रधाममंत्री नरेंद्र मोदी की विमान पोलैंड और यूक्रेन की यात्रा के लिए आज दिल्ली से निकल चुकी है. 45 सालों में पहली बार भारतीय प्रधानमंत्री पोलैंड की दौरे पर गए हैं. मोदी ने कहा है कि यह यात्रा तब हो रही है जब दोनों देश 70 साल बाद अपने डिप्लोमेटिक संबंध पूरा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पोलैंड मिडिल यूरोप का प्रमुख इकोनॉमिक पार्टनर है और मैं अपने मित्र और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्ट और राष्ट्रपति आंद्रोज डूडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं. 21-23 तक पोलैंड यात्रा के बाद 23 अगस्त को PM मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपित व्लादिमीर ज़ेलेंस्की के निमंत्रण पर यूक्रेन की भी यात्रा करेंगे. 

यह भी पढ़ें Pakistan News: पाकिस्तानी संसद की सुरक्षा में  बिल्लियां तैनात, वजह जानकर चौंक जाएंगे

किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा

PM मोदी ने कहा कि वे यूक्रेन में जारी संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर के साथ बातचीत के लिए उत्सुक हैं. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों में जल्द ही शांति स्थापित होगी. यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यूक्रेन यात्रा होगी. मोदी ने आगे कहा कि ‘द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान पर दृष्टिकोण साझा करने के लिए राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पहले की बातचीत को आगे बढ़ाने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं. एक मित्र और साझेदार के रूप में हम क्षेत्र में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली की उम्मीद करते हैं.’

पोलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे मोदी

पीएम मोदी ने पोलैंड के लिए कहा कि लोकतंत्र और बहुलवाद के प्रति हमारी आपसी प्रतिबद्धता दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करती है. मैं हमारी साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए अपने मित्र प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क और राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा से मिलने के लिए उत्सुक हूं.’ पीएम मोदी पोलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे. बता दें कि सबसे पहले जवाहरलाल नेहरू 25 जून 1995 को पोलैंड गए थे. उसके बाद 8 अक्टूबर 1967 को इंदिरा गांधी पोलैंड गई थीं. फिर 14 जून 1979 में मोरारजी देसाई पोलैंड की यात्रा करने वाले आखिरी प्रधानमंत्री बनें.

यह बि देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें