PM Modi in Guyana : गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. इरफान अली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ” मैं अपने मित्र अली को हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह सम्मान केवल मेरा ही नहीं, बल्कि 1.4 अरब भारतीयों का भी है. यह दोनों देशों के संबंधों को और बढ़ाएगा. भारत और गुयाना के संबंध हमारे साझा इतिहास, सांस्कृतिक विरासत और गहरे आपसी विश्वास पर आधारित हैं. ”
गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफ़ान अली ने कहा, ” टेक्नोलॉजी और डिजिटलीकरण का यूज देशों के बीच की खाई को बढ़ाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. गरीबी को कम करने और दुनिया को एक साथ लाने के लिए इसका उपयोग किया जाना चाहिए. ”
Read Also : Guyana : लाखों भारतीय गुयाना में कैसे पहुंचे, इतिहास में दर्ज है राज
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया. इसमें कहा, ‘‘ यह पुरस्कार प्रधानमंत्री के नेतृत्व और कोराना महामारी के दौरान डोमिनिका को दी गई मदद के साथ ही भारत-डोमिनिका संबंधों को मजबूत करने की उनकी प्रतिबद्धता के लिए है.’’ वहीं डोमिनिका के प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट के एक पोस्ट के उत्तर में पीएम मोदी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री रूजवेल्ट स्केरिट आपकी बातों से अभिभूत हूं. विनम्रता और कृतज्ञता के साथ मैं ‘डोमिनिका अवॉर्ड ऑफ ऑनर’ स्वीकार करता हूं.’’