PM Modi US Visit: पीएम मोदी बोले- कॉपीराइट व रॉयल्टी से फ्री है योग, वाशिंगटन डीसी पहुंचे
PM Modi US Visit: 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूएन मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी योग किया.
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने भी योग किया. इससे पहले, उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. उधर, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने पीएम मोदी के हवाले से ट्वीट किया, जिसमें लिखा गया, मुझे याद है, 9 साल पहले संयुक्त राष्ट्र में यहीं पर मुझे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव करने का सम्मान मिला. इस कार्यक्रम में शिरकत के बाद वे वाशिंगटन डीसी पहुंचे.
Prime Minister Narendra Modi arrives in Washington, DC. Earlier in the day he led the Yoga Day event at the United Nations Headquarters in New York. pic.twitter.com/ucpM4I7ksq
— ANI (@ANI) June 21, 2023
भारत से आया है योग: पीएम मोदी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां मौजूद सभी अतिथि और गणमान्य लोगों का धन्यवाद किया और हिंदी में नमस्कार के साथ सबको ग्रीट किया. पीएम ने कहा कि योग हम सबको जोड़ता है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं आप सभी को देखकर प्रसन्न हूं और यहां आने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं. मुझे बताया गया है कि आज यहां लगभग हर राष्ट्रीयता का प्रतिनिधित्व है. योग का मतलब है जोड़ना, इसलिए योग के लिए आप साथ आ रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा, योग भारत से आया है और यह बहुत पुरानी परंपरा है. योग कॉपीराइट, पेटेंट और रॉयल्टी से फ्री है. योग आपकी आयु, लिंग और फिटनेस स्तर के अनुकूल है. योग पोर्टेबल है.
#WATCH | PM Narendra Modi at the UN Headquarters lawns in New York, to lead the Yoga event on the occasion of #9thInternationalYogaDay pic.twitter.com/1kwsr6OnJq
— ANI (@ANI) June 21, 2023
जिंदगी जीने का तरीका है योग
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले साल पूरी दुनिया 2023 को अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के रूप में मनाने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन करने के लिए एक साथ आई थी. एक बार फिर से पूरी दुनिया को योग के लिए एक साथ आते देखना अद्भुत है. पीएम मोदी ने योग की तारीफ करते हुए कहा कि योग जिंदगी जीने का एक तरीका है. यह कोई मैट पर करने वाली एक्सरसाइज है. यह अपने साथ कई अन्य संदेश भी देता है.
वर्ष 2015 से हुई थी योग दिवस मनाने की शुरुआत
मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग दिवस मनाने की शुरुआत वर्ष 2015 से हुई थी. 21 जून 2015 को पहली बार पूरी दुनिया में योग दिवस मनाया गया था. दुनिया भर में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इस साल की थीम ‘वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग’ रखी गई है. वसुधैव कुटुंबकम का अर्थ है, धरती ही परिवार है.