G-20 Summit: जी 20 सम्मेलन में शामिल लेने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया गये हुए हैं. यहां बाली में पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया ने परंपरा को जीवंत रखा है. उन्होंने कहा कि बाली के साथ भारत का हजारों वर्ष पुराना रिश्ता है.
हजारों साल पुराना संबंध: पीएम मोदी ने कहा कि इंडोनेशिया के साथ भारत का संबंध सालों पुराना है. भारत और इंडोनेशिया के बीच संबंध अच्छे और कठिन दोनों समय में मजबूत रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 2018 में जब इंडोनेशिया भूकंप से प्रभावित हुआ था, हमने तुरंत ऑपरेशन समुद्र मैत्री शुरू किया.
Relations between India and Indonesia stand strong during both good and difficult times. In 2018, when Indonesia was affected by an earthquake, we immediately started operation Samudra Maitri: PM Narendra Modi at the Indian community event in Bali, Indonesia pic.twitter.com/EjDelBB4HT
— ANI (@ANI) November 15, 2022
इंडोनेशिया 90 नॉटिकल मील पास: इंडोनेशिया के बाली में भारतीय समुदाय के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने उस साल जब वो जकार्ता गये थे, उस समय उन्होंने कहा था कि भारत और इंडोनेशिया 90 नॉटिकल मील दूर हो सकते हैं, लेकिन वास्तव में हम 90 नॉटिकल मील दूर नहीं हैं, बल्कि 90 नॉटिकल मील करीब हैं.
That year when I came to Jakarta, I had said that India and Indonesia may be 90 nautical miles apart, but in reality, we are not 90 nautical miles apart but 90 nautical miles close: PM Narendra Modi at the Indian community event in Bali, Indonesia pic.twitter.com/KPgGk2Fj8N
— ANI (@ANI) November 15, 2022
योग और आयुर्वेद पूरी दुनिया के लिए ताकत: सभा में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत तेजी से विकास की राह में बढ़ रहा है. देश बड़े-बड़े लक्ष्यों को पूरा कर रहा है. पीएम मोदी ने योग और आयुर्वेद को लेकर कहा कि पूरी दुनिया योग और आयुर्वेद से लाभान्वित हो रहा है. भारत की योग और आयुर्वेद पूरी दुनिया के लिए ताकत बनकर उभरा है.
अग्रणी देश बन रहा है भारत: भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात में पीएम मोदी ने कहा कि, 2014 के पहले और 2014 के बाद देश में भारी बदलाव देखने को मिले हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत कोरोना के खिलाफ वैक्सीन बनाने में नंबर वन है. देश की इतनी बड़ी आबादी की वैक्सीन की दोनों खुराक दे दी गई है. यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है.