14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM मोदी ने रखा क्वाड का एजेंडा, कहा- अभी तनाव और संघर्षों से घिरी है दुनिया, हम किसी के खिलाफ…

Quad Summit: पीएम मोदी ने कहा कि यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया तनाव और संघर्षों से जूझ रही है.

Quad Summit: अमेरिका के विलिंग्टन में शनिवार देर रात क्वाड शिखर सम्मेलन हुआ, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपना संबोधन दिया. पीएम मोदी ने क्वाड की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि क्वाड का एकजुट होकर कार्य करना मानवता के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है. वहीं, बाइडेन ने सम्मेलन में क्वाड सदस्यों का स्वागत करते हुए इस समूह को और अधिक सशक्त बनाने की अपील की.

पीएम मोदी का क्वाड समिट में भाषण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मुझे अपने तीसरे कार्यकाल में क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेकर बेहद खुशी हो रही है. आपके (अमेरिका) नेतृत्व में 2021 का पहला क्वाड सम्मेलन आयोजित किया गया था. इतने कम समय में हमने अपने सहयोग को हर दिशा में विस्तारित किया है, जिसमें आपकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है. इसके लिए मैं दिल से आपका धन्यवाद करता हूं.”

उन्होंने आगे कहा, “यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया तनाव और संघर्षों से जूझ रही है. इस स्थिति में, साझा लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार पर क्वाड का एकजुट होना मानवता के लिए महत्वपूर्ण है. हमारा उद्देश्य किसी के खिलाफ नहीं है. हम सभी अंतरराष्ट्रीय नियमों का सम्मान, संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा, और समस्याओं का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं. हमारा लक्ष्य एक मुक्त, खुला, समावेशी और समृद्ध इंडो-पैसिफिक क्षेत्र बनाना है. हम स्वास्थ्य, सुरक्षा, उभरती तकनीकों, जलवायु परिवर्तन और क्षमता निर्माण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कई सकारात्मक पहलों पर काम कर रहे हैं. हम 2025 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन आयोजित करने के लिए उत्सुक हैं.”

जो बाइडेन का संबोधन

बाइडेन ने कहा, “राष्ट्रपति बनने के शुरुआती दिनों में ही मैंने आप सभी से संपर्क किया ताकि हम क्वाड को और अधिक महत्वपूर्ण बना सकें. चार साल बाद आज हम पहले से अधिक सामरिक रूप से एकजुट हैं. हम इंडो-पैसिफिक के लिए नई पहल की घोषणा कर रहे हैं, जिनमें क्षेत्रीय भागीदारों के लिए नई समुद्री तकनीकों की उपलब्धता शामिल है ताकि वे अपने जलक्षेत्र में हो रही गतिविधियों की निगरानी कर सकें. हम पहली बार तट रक्षक सहयोग की शुरुआत कर रहे हैं और क्वाड फेलोशिप का विस्तार करते हुए दक्षिण पूर्व एशियाई छात्रों को भी शामिल कर रहे हैं.”

इसे भी पढ़ें: Men Marry Twice: भारत का अनोखा गांव, जहां हर मर्द की दो पत्नियां, जानिए लोग क्यों करते हैं दो शादियां 

क्वाड क्या है?

क्वाड एक अनौपचारिक समूह है जिसमें चार देश – ऑस्ट्रेलिया, भारत, अमेरिका और जापान शामिल हैं. इसका उद्देश्य रणनीतिक सुरक्षा संवाद और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करना है. यह समूह 2007 में औपचारिक रूप से शुरू हुआ था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के हटने के बाद 2008 में यह बंद हो गया. 2017 में इसे पुनः सक्रिय किया गया.

क्वाड का निर्माण कैसे हुआ?

क्वाड की शुरुआत 2004 में हुई, जब भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान ने सुनामी के बाद मिलकर मदद का एक समूह बनाया. इस समूह ने आगे चलकर क्वाड का रूप लिया. 2007 में पहली बार चारों देशों ने औपचारिक बैठक की, लेकिन चीन के साथ संबंधों में सुधार के चलते यह समूह कुछ समय के लिए निष्क्रिय हो गया.

इसे भी पढ़ें: Bizarre News: केवल € 500 में शादी तुड़वाता है ये आदमी, दिसंबर तक बुकिंग हुई फुल 

भारत के लिए क्वाड का महत्व

क्वाड शिखर सम्मेलन भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह चीन के बढ़ते आर्थिक और सैन्य प्रभाव का सामूहिक उत्तर है. यह संवाद भारत को अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने और क्षेत्रीय सुरक्षा को बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा, यह भारत को अपनी आर्थिक और सैन्य क्षमताओं को सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वह चीन के साथ बेहतर प्रतिस्पर्धा कर सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें