8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पापुआ न्यू गिनी में पीएम मोदी ने की कोरोना पर बात, कहा- महामारी के दौरान सभी ने देखी भारत की भूमिका

पापुआ न्यू गिनी पहुंचकर पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की. बात करते हुए उन्होंने कोविड महानारी का मुद्दा भी उठाया. कोरोना महामारी के दौरान भारत की भूमिका की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि- कोविड महामारी का असर सबसे ज्यादा ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ा.

पीएम नरेंद्र मोदी कल रात पापुआ न्यू गिनी पहुंचे, यहां उनका स्वागत काफी भव्य तरीके से किया गया. पीएम मोदी के एयरपोर्ट पर लैंड करते साथ ही मेजबान देश के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पीएम मोदी का स्वागत पैर छूकर किया. बता दें भारत की ओर से पीएम मोदी पहले पीएम हैं जो पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर पहुंचे हैं. बता दें पापुआ न्यू गिनी में किसी भी नेता का औपचारिक स्वागत सूर्यास्त के बाद नहीं किया जाता है लेकिन, पीएम मोदी का यह स्वागत इसलिए भी खास है क्योंकि सूर्यास्त के बाद भी उनका स्वागत काफी भव्य तरीके से किया गया. पीएम मोदी पहले ऐसे शख्स या नेता हैं जिनकी वजह से पापुआ न्यू गिनी देश ने अपने इतने पुराने परंपरा को तोड़ा है.

पापुआ न्यू गिनी में कोविड महामारी पर बोले पीएम मोदी 

पापुआ न्यू गिनी पहुंचकर पीएम मोदी ने कई अहम मुद्दों पर बात की. बात करते हुए उन्होंने कोविड महानारी का मुद्दा भी उठाया. कोरोना महामारी के दौरान भारत की भूमिका पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि- कोविड महामारी का असर सबसे ज्यादा ग्लोबल साउथ के देशों पर पड़ा. जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक आपदा, भुखमरी, गरीबी और स्वास्थ्य से जुड़ी चुनौतियां पहले से ही थीं, अब नई समस्याएं पैदा हो रही हैं… मुझे खुशी है कि भारत मुश्किल की घड़ी में अपने मित्र प्रशांत द्वीपीय देशों के साथ खड़ा रहा.

जिन पर हमने भरोसा किया, वे जरूरत पड़ने पर हमारे साथ नहीं खड़े रहे

पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-पैसिफिक द्वीप सहयोग (FIPIC) शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने कहा- आज हम ईंधन, भोजन, उर्वरक और फार्मा की आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान देख रहे हैं. जिन पर हमने भरोसा किया, वे जरूरत पड़ने पर हमारे साथ नहीं खड़े रहे. पीएम मोदी ने बात करते हुए कहा कि- भारत जी-20 के माध्यम से वैश्विक दक्षिण की चिंताओं, उनकी अपेक्षाओं और उनकी आकांक्षाओं को दुनिया तक पहुंचाना अपनी जिम्मेदारी समझता है. पिछले दो दिनों में G7 शिखर सम्मेलन में भी मेरा यही प्रयास था.

विकास भागीदार होने पर जताया गर्व 

पीएम मोदी ने कहा कि- मेरे लिए आप बड़े समुद्री देश हैं न कि छोटे द्वीप देश. पीएम मोदी ने आगे कहा कि- भारत को आपका विकास भागीदार होने पर गर्व है. आप एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में भारत पर भरोसा कर सकते हैं. हम बिना किसी हिचकिचाहट के आपके साथ अपने अनुभव और क्षमताओं को साझा करने के लिए तैयार हैं. हम बहुपक्षवाद में विश्वास करते हैं और एक मुक्त, खुले और समावेशी इंडो-पैसिफिक का समर्थन करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें