PM Modi On Terrorist Attack: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में हुए आतंकवादी हमले को कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला करार देते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. साथ ही पीएम मोदी ने मृतकों के प्रति संवेदना जताई है. इस हमले में 15 लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 35 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. बता दें बुधवार को न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रेरित एक चालक ने नए साल का जश्न मना रही भीड़ पर ट्रक चढ़ा दिया. जिस ट्रक से आरोपी ने हमला किया था उसपर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था. घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को भी ढेर कर दिया.
पीएम मोदी ने जताया दुख, घटना की निंदा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए हुए लिखा की ‘‘हम न्यू ऑरलियंस में कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. हमारी प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवार के साथ हैं. कामना है कि उन्हें इस त्रासदी से पार पाने की शक्ति मिले.’’ अमेरिका के न्यू ऑरलियंस में इस्लामिक स्टेट से प्रभावित एक ड्राइवर ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों की भीड़ पर ट्रक चढ़ा दी. आरोपी के पिकअप ट्रक पर इस्लामिक स्टेट का झंडा लगा था. वह पुलिस की नाकाबंदी से बचकर निकलने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान उसने जश्न मना रहे लोगों को टक्कर मार दी. बाद में पुलिस ने उसे मार गिराया.
मातम में बदल गया जश्न
घटना को लेकर पुलिस ने बताया कि सारा वाक्या सुबह के करीब 3 बजे हुआ था. बॉर्बन स्ट्रीट के पास लोग जमा होकर नये साल का जश्न मना रहे थे. इसी बीच एक सफेद रंग की फोर्ड इलेक्ट्रिक पिकअप को भीड़ में घुसा दिया. हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. कई लोग जख्मी भी हुए हैं.