PM Modi आज मिस्र के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात, शहीद भारतीय सैनिकों को देंगे श्रद्धांजलि

पीएम मोदी शनिवार को अपनी राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे. मिस्र के प्रधानमंत्री मैडबौली ने हवाई अड्डे पर गले मिलकर मोदी का स्वागत किया. मिस्र में पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर अपने समकक्षों के साथ चर्चा की. आज पीएम मोदी राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाकात करने वाले हैं.

By Pritish Sahay | June 25, 2023 9:03 AM

PM Modi Egypt Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र अपने तीन दिवसीय अमेरिका के दौरे के बाद अब दो दिवसीय यात्रा पर मिस्र में हैं. बतौर प्रधानमंत्री पीएम मोदी की पहली मिस्र यात्रा है और साथ ही 26 सालों में मिस्र का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री भी बन गये हैं. वहीं मिस्र में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया गया. मिस्र में पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. गौरतलब है कि शनिवार को पीएम मोदी ने काहिरा में मिस्र के प्रधानमंत्री मुस्तफा मदबूली से मुलाकात की.आज यानी रविवार को पीएम मोदी मिस्र के राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाकात करने वाले हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट किया था कि वो राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी के साथ बातचीत और अन्य कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उत्सुक हैं.

अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे पीएम मोदी
अपने मिस्र के राजकीय दौरे में पीएम मोदी आज यानी रविवार को काहिरा की ऐतिहासिक अल-हाकिम मस्जिद जाएंगे. इस मस्जिद का भारत के दाऊदी बोहरा समुदाय की मदद से जीर्णोद्धार किया गया है. इसके बाद पीएम मोदी प्रथम विश्वयुद्ध में अपनी जान गंवाने वाले 3799 भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हेलियोपोलिस जंग कब्रिस्तान भी जाएंगे. वहीं, पीएम मोदी आज काहिरा में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से भी मुलाकात करेंगे. दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा होगी.

कई मुद्दों पर की चर्चा
मोदी ने अपनी यात्रा की शुरुआत व्यापार संबंधों को गहरा करने तथा रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए मिस्र के प्रधानमंत्री मैडबौली और शीर्ष कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा के साथ की. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों के बीच भारत और मिस्र के बीच मजबूत सांस्कृतिक और लोगों के बीच संबंधों पर चर्चा हुई. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने  ट्वीट किया कि व्यापार एवं निवेश, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, सूचना प्रौद्योगिकी, डिजिटल लेनदेन मंच, दवा तथा लोगों के बीच संपर्क सहित कई क्षेत्रों में सहयोग को प्रगाढ़ करने पर पीएम मोदी ने चर्चा की.

Also Read: पुतिन के सख्त तेवर देख पीछे हटे येवगेनी, फील्ड कैंप की ओर लोट रही वैगनर आर्मी, रूस में तख्तापलट का खतरा टला

फिल्म शोले के गीत से पीएम मोदी का स्वागत
पीएम मोदी शनिवार को अपनी राजकीय यात्रा पर मिस्र पहुंचे. मिस्र के प्रधानमंत्री मैडबौली ने हवाई अड्डे पर गले मिलकर मोदी का स्वागत किया. पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वहीं, पीएम मोदी जिस होटल में ठहरे थे वहां भारतीय समुदाय के लोगों ने भारतीय तिरंगा लहराते हुए मोदी, मोदी और वंदे मातरम के नारों के साथ उनका स्वागत किया. साड़ी पहनकर आई मिस्र की एक महिला ने फिल्म शोले के लोकप्रिय गीत ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे गाकर पीएम मोदी का स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी महिला को ध्यान से सुनते दिखे और उन्होंने उस समय हैरानी जताई जब महिला ने कहा कि वह बहुत कम हिंदी जानती है.

भाषा इनपुट से साभार

Next Article

Exit mobile version