PM Modi US Visit: राष्ट्रपति ट्रंप के साथ डिनर, एलन मस्क से मुलाकात, कई मामलों में बहुत खास है पीएम मोदी का अमेरिका दौरा
PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका यात्रा पर है. डोनाल्ड ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है. पीएम मोदी और ट्रंप के बीच डिफेंस, आतंकवाद, चीन के बढ़ते वर्चस्व, रूस-यूक्रेन युद्ध, एच1बी वीजा समेत कई और मुद्दों पर बात हो सकती है.
PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका दौरे पर हैं. जल्द ही उनकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात होने वाली है. दोनों नेताओं के बीच मुलाकात व्हाइट हाउस में भारतीय समय के मुताबिक देर रात करीब ढाई बजे हो सकती है. दोनों देशों के बीच डेलिगेशन लेवल पर भी बातचीत होगी. पीएम मोदी के सम्मान में व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति ट्रंप ने डिनर का भी आयोजन किया है. इस बार पीएम मोदी का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के नए ‘‘अमेरिका फर्स्ट’’ व्यापार एजेंडे तथा आव्रजन नीति को लेकर भारत में व्याप्त चिंताओं के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण वार्ता करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे. इसके अलावा पीएम मोदी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क से भी मुलाकात कर सकते हैं.
कई मुद्दों पर हो सकती है दोनों नेताओं की चर्चा
प्रधानमंत्री के अमेरिका दौरे में पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच मुलाकात में व्यापार संतुलन सबसे बड़ा मुद्दा हो सकता है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच डिफेंस, आतंकवाद, भारत-प्रशांत क्षेत्र, चीन का बढ़ता वर्चस्व, रूस-यूक्रेन युद्ध, H1B वीजा और गैंगस्टर जैसे मुद्दों पर बात हो सकती है. अपने दूसरे कार्यकाल में डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी फर्स्ट की नीति के साथ आगे बढ़ रहे हैं. भारत भी इसी नीति पर काम कर रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि दोनों देश आपसी हितों को ख्याल में रखकर बातचीत करेंगे. पीएम मोदी के दौरे को लेकर कई जानकारों की राय है कि यह भारत और अमेरिका की दोस्ती की नई उड़ान होगी. बता दें, ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी की यह पहली अमेरिका यात्रा है.
व्यापार को लेकर भी हो सकती है चर्चा
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की मुलाकात में व्यापार को लेकर गंभीर चर्चा हो सकती है. बता दें, ट्रंप की नीति प्रतिद्वंद्वियों और सहयोगियों दोनों पर शुल्क लगाने की है. पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा ट्रंप की ओर से अमेरिका में वैश्विक इस्पात और एल्यूमीनियम आयात पर 25 फीसदी शुल्क की घोषणा के तुरंत बाद हो रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब कुछ दिन पहले ही ट्रंप प्रशासन ने 104 भारतीयों को हथकड़ी और बेड़ियों में जकड़ कर एक सैन्य विमान से भारत वापस भेजा था, जिससे भारत में आक्रोश फैल गया था.
पीएम मोदी का अमेरिका में जोरदार स्वागत
अमेरिका पहुंचने पर पीएम मोदी का वहीं जोरदार स्वागत हुआ है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कई तस्वीरें भी साझा की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि थोड़ी देर पहले वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं. दोनों देश अपने लोगों के लाभ और बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे. बता दें, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति के गेस्ट हाउस ब्लेयर हाउस में ठहर रहे हैं. ब्लेयर हाउस पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लोगों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. कड़ाके की ठंड और बारिश के बावजूद समुदाय के सदस्य ब्लेयर हाउस में जमा हुए. उन्होंने भारतीय एवं अमेरिकी झंडे लहराए और भारत माता की जय, वंदे मातरम और मोदी मोदी के नारे लगाए.