PM Modi US Visit: चीन की चुनौतियों से निपटने में भारत खुद सक्षम, ड्रैगन को अमेरिका की दो टूक

PM Modi US Visit: राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राजनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा को लेकर कहा है कि यह यात्रा भारत को चीन के मुकाबले पेश करने के लिए नहीं थी. भारत एक स्वतंत्र संप्रभु राष्ट्र है. चीन की चुनौतियों से निपटने में भारत खुद सक्षम है.

By Agency | June 24, 2023 2:21 PM

PM Modi US Visit: व्हाइट हाउस के एक अधिकारी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा का मकसद भारत को चीन के मुकाबले पेश करना नहीं, बल्कि दुनिया के दो बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच रक्षा सहयोग सहित अन्य संबंधों को प्रगाढ़ करना था. प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा संपन्न कर शनिवार को मिस्र के लिए रवाना हो गए. अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की और अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित किया. वह राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका की यात्रा पर थे.

चीन के बारे में नहीं थी पीएम मोदी की राजकीय यात्रा
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में राजनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा, यह राजकीय यात्रा चीन के बारे में नहीं थी. देखिए, चीन भारत के समक्ष भी चुनौतियां पेश कर रहा है. ये चुनौतियां सिर्फ उसकी सीमाओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि क्षेत्र में व्यापक स्तर पर मौजूद हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना दोनों देशों (भारत और अमेरिका) के समक्ष स्पष्ट रूप से जो चुनौतियां पेश कर रहा है, वे कल हमारी बातचीत के एजेंडे में थीं.

बड़े निर्यातक के तौर पर उभर रहा भारत- किर्बी
किर्बी ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, लेकिन यह यात्रा भारत को चीन के मुकाबले पेश करने के लिए नहीं थी. भारत एक स्वतंत्र संप्रभु राष्ट्र है. उसकी अपनी विदेश नीति है और उसके आसपास के हालात कठिन हैं. उन्होंने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में बड़े निर्यातक के तौर पर उभर रहा है, जिसका अमेरिका स्वागत करता है. किर्बी ने सवालों के जवाब में कहा, आप इसमें बहुत कुछ देख सकते हैं.

भारत अमेरिकी संबंध दुनिया के लिए महत्वपूर्ण
रक्षा सहयोग में सुधार करने की हमारी इच्छा है, चाहे वह जेट इंजन का सह-उत्पादन हो या एमक्यू-9 ड्रोन की उनकी खरीद. हमारे पास सुरक्षा के मोर्चे पर करने के लिए बहुत कुछ है, जिसके तहत हम साथ मिलकर काम कर सकते हैं और वास्तव में हमारा ध्यान इसी पर है. उन्होंने कहा कि मोदी की यात्रा अमेरिकी और भारतीय लोगों को एक संदेश देने के लिए थी कि दोनों देशों के संबंध दुनियाभर के लोगों के लिए कितने महत्वपूर्ण हैं. किर्बी ने कहा, चीन भारत के समक्ष कई चुनौतियां पेश कर रहा है और भारत इन चुनौतियों से अपने दम पर निपटता है.

Also Read: ‘2024 में नहीं बदली सत्ता तो होगा आखिरी चुनाव’, बोले संजय राउत- लोकतंत्र को बचाने के लिए इकट्ठा हो विपक्षी दल

Next Article

Exit mobile version