PM Modi US Visit Video : अमेरिका में कहां ठहराया गया पीएम मोदी को, 119 कमरे हैं यहां
PM Modi US Visit Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ब्लेयर हाउस में ठहराया गया है. यहां भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी बेटी ठहरे थे. जानें इसकी खासियत.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/PM-Modi-US-Visit--1024x683.jpg)
PM Modi US Visit Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ महत्वपूर्ण बातचीत करने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर वाशिंगटन पहुंचे. यहां वे यात्रा के दौरान पीएम मोदी ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे. उनके पहुंचने से पहले ब्लेयर हाउस में भारतीय तिरंगा फहरा दिया गया था. यह दिखाता है कि यह राजनयिक यात्रा कितनी खास है. ब्लेयर हाउस को दुनिया का सबसे एक्सक्लूसिव और खास होटल माना जाता है. मीडिया में जो जानकारी है उसके अनुसार, यह हाउस 70 हजार स्क्वॉयर फीट में फैला हुआ है. इससे 4 टाउनहाउस जुड़े हुए हैं. इसमें 14 गेस्ट बेडरूम, 35 बाथरूम, 3 बड़े डाइनिंग रूम सहित 119 कमरे मौजूद हैं. यहां लगाई गई तस्वीरों में अमेरिकी इतिहास और शिल्पकला की खास झलक दिखती है.
ब्लेयर हाउस में बड़े नेताओं को ठहराया जाता है
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला, क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय सहित ब्रिटेन की पूर्व पीएम मार्ग्रेट थेचर को यहां ठहराया जा चुका है. दुनिया के कई गणमान्य गेस्ट लिस्ट है जो यहां ठहर चुके हैं. भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू भी बेटी इंदिरा गांधी के साथ यहां 19 दिसंबर 1956 में ठहरे थे.
ये भी पढ़ें : PM Modi US Visit: पीएम मोदी अमेरिका पहुंचे, सबसे पहले तुलसी गबार्ड से की मुलाकात, ट्रंप से करेंगे बात
कहां मौजूद है ब्लेयर हाउस
ब्लेयर हाउस अमेरिका के व्हाइट हाउस के ठीक सामने 1651 पेन्सिलवेनिया एवेन्यू में मौजूद है. इसे अमेरिकी मेहमाननवाजी का प्रतीक माना जाता है. साल 1824 में इसे बनाकर तैयार कर लिया गया था. 1837 से ही अमेरिका की राजनीति का बड़ा हिस्सा यह बना हुआ नजर आया.
ब्लेयर हाउस में भारतीय ध्वज लगाया गया
प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले ब्लेयर हाउस में अमेरिकी ध्वज की जगह भारतीय ध्वज लगाया गया. गुरुवार सुबह वाशिंगटन पहुंचने पर प्रधानमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री मोदी 12-13 फरवरी को अमेरिका की अपनी यात्रा के दौरान ब्लेयर हाउस में ठहरेंगे.