Video : पीएम मोदी को प्लेन तक खुद छोड़ने पहुंचे फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, देखें 11 फरवरी को क्या-क्या हुआ
Video : ‘एआई एक्शन समिट’ ने भारत-फ्रांस के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी में एक और पहलू जोड़ दिया है. वीडियो में देखें 11 फरवरी के दिन पीएम मोदी ने क्या-क्या किया.
Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पेरिस में एआई एक्शन शिखर सम्मेलन में भाग लिया. 11 फरवरी को पीएम मोदी ने फ्रांस में क्या-क्या किया? इस संबंध में उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर जानकारी दी. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा- पेरिस में आयोजित कार्यक्रमों के मुख्य अंश देखें. इनमें एआई एक्शन समिट, भारत-फ्रांस सीईओ फोरम और विभिन्न बैठकें शामिल हैं. वीडियो में नजर आ रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम मोदी को प्लेन तक खुद छोड़ने पहुंचे हैं. मोदी अब अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. आप भी देखें वीडियो
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात
पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के परिवार के साथ मुलाकात की. इसकी तस्वीर उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट कीं. उन्होंने लिखा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनके परिवार के साथ एक शानदार मुलाकात हुई. हमने विभिन्न विषयों पर बहुत अच्छी बातचीत की. उनके बेटे विवेक के जन्मदिन के जश्न में शामिल होकर बहुत खुशी हुई.” इससे पहले, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में मोदी पेरिस में वेंस के साथ द्विपक्षीय वार्ता करते नजर आ रहे हैं.
‘एआई एक्शन समिट’ की अध्यक्षता मोदी और मैक्रों ने की
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि पेरिस में आयोजित ‘एआई एक्शन समिट’ ने ‘‘भारत-फ्रांस के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी’’ में एक और पहलू जोड़ दिया है. इस कार्यक्रम के पूरे सेशन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने की. विदेश सचिव ने कहा कि अंतरिक्ष, रक्षा, परमाणु और खास टेक्नोलॉजी जैसे कई क्षेत्रों में सहयोग के भारत-फ्रांस के ट्रैक रिकॉर्ड को ध्यान में रखते हुए, यह स्वाभाविक है कि हम एआई क्षेत्र में भी सहयोग करें.
ये भी पढ़ें : PM Modi France Visit Video : फ्रांस में जोरदार ठंड के बीच पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, देखें वीडियो
टेक्नोलॉजी आने से नौकरियां खत्म नहीं होतीं: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री मेदी मोदी ने एआई आने से नौकरियां जाने की आशंकाएं खारिज की. उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के कारण नौकरियां खत्म नहीं होती, बल्कि इनकी प्रकृति बदलती है और नई तरह की नौकरियां पैदा होती हैं.