Loading election data...

PM मोदी के बयान की दुनिया कर रही सराहना, US और फ्रांस ने भी की तारीफ, रूस से कहा था ये युद्ध का समय नहीं

पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है. पीएम मोदी के इस बयान की अमेरिका, फ्रांस समेत पूरी दुनिया तारीफ कर रही है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पीएम मोदी के बयान की जमकर तारीफ की है, वहीं अमेरिका ने इस बयान को ऐतिहासिक करार दिया है.

By Pritish Sahay | September 21, 2022 9:17 AM

पीएम मोदी दुनिया के सबसे पसंदीदा नेताओं में शुमार होते हैं. उनकी नीति की लगभग हर देश सराहना करता है. इसी कड़ी में फ्रांस के राष्ट्रपति  इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है.  न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 77 वें सत्र में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने पीएम मोदी की सराहना की है. दरअसल, पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात के दौरान कहा था कि यह समय युद्ध का नहीं है.

अभी युद्ध की समय नही: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने कहा है कि पीएम मोदी का बयान आज के परिवेश के लिए बहुत उचित और ऐतिहासिक भी है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिल्कुल सही है, आज का समय युद्ध के लिए नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि यह समय पूरब या पश्चिम से बदला लेने का भी नहीं है. मैक्रों ने कहा यह टाइम हमारे सामने आने वाली चुनौतियों का सामना करने का है. उससे बेहतर तरीके से निपटने का है.

पीएम मोदी के बयान का अमेरिका ने किया स्वागत: इससे पहले अमेरिका ने भी पीएम मोदी के बयान की सराहना की है. दरअसल, उज्बेकिस्तान में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन से इतर समरकंद में एक बैठक हुई थी. बैठक में पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. जिसमें पीएम मोदी ने पुतिन से कहा था आज का दौर युद्ध का दौर नहीं है. अमेरिकी ने इस बात की काफी सराहना की है. अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) जैक सुलीवन ने पीएम मोदी के बयान को लेकर कहा कि पीएम मोदी का ये बयान आज के दौर के लिए बिल्कुल सही है.

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलीवन ने कहा कि पीएम मोदी का बयान सिद्धांतों पर आधारित बयान है, जिसे अमेरिकी सही मानता है. रूस के लिए यह संदेश जरूरी है कि यह समय युद्ध का नहीं है. उन्होंने कहा कि इस बयान से रूस को भी एक संदेश जा रहा है कि अब युद्ध खत्म करने का समय आ गया है. ताकी इलाके में शांति बहाल हो सके. 

Also Read: Congress President Elections: अशोक गहलोत ने दिया संकेत, कहा- ‘अगर राहुल गांधी नहीं मानें तो वह लड़ेंगे’

Next Article

Exit mobile version