वाशिंगटन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में आयोजित बैठक में क्वालकॉम के सीईओ ने कहा कि वह भारत में 5G समेत कई क्षेत्रों में निवेश करना चाहते हैं. क्वालकॉम के प्रेसिडेट और सीईओ क्रिस्टियानो आर आमोन ने 5जी, पीएम वाणी और अन्य कार्यक्रमों में निवेश करने की इच्छा जतायी है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया की जानी-मानी कंपनियों के प्रमुखों के साथ मुलाकात की और उन्हें भारत में उनकी कंपनी के लिए उपलब्ध अवसरों के बारे में बताया. क्वालकॉम के सीईओ क्रिस्टियानो आमोन ने भारत की महत्वाकांक्षी योजना डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन कार्यक्रम में सहभागिता की इच्छा व्यक्त की. आमोन ने पीएम मोदी से कहा कि भारत बहुत बड़ा बाजार है और वहां असीम संभावनाएं हैं.
#WATCH "We're so proud of our partnership with India…We're happy with everything we're doing together with India," says Cristiano R Amon, President & CEO of Qualcomm on his meeting with Prime Minister Narendra Modi in the US pic.twitter.com/XtGyGw55FX
— ANI (@ANI) September 23, 2021
क्वालकॉम के प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी के साथ उनकी बातचीत में सेमीकंडक्टर के बारे में बातचीत हुई. यह बातचीत का अहम हिस्सा रहा. आमोन ने कहा कि भारत में मोबाइल इकोसिस्टम विकसित करने पर भी चर्चा हुई. क्वालकॉम के सीईओ ने कहा कि भारत के साथ मिलकर अब तक जो भी काम हमने किये हैं, उससे हम बेहद संतुष्ट हैं.
क्रिस्टियानो आर आमोन ने पीएम मोदी के साथ मीटिंग करने के बाद कहा कि यह बहुत अच्छी बैठक थी. भारत के साथ सहभागिता पर हमें गर्व है. हमने 5जी तकनीक और उसको बढ़ावा देने पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमने चर्चा की कि किस तरह से भारत में 5जी तकनीक तेजी से आगे बढ़े और आने वाले दिनों में भारत इसका निर्यातक बने.
पीएम मोदी ने क्वालकॉम के प्रमुख के साथ अपनी मीटिंग के दौरान उन्हें बताया कि भारत डिजिटल प्लेटफॉर्म को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने क्वालकॉम से आग्रह किया कि वह भारत के महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का हिस्सा बने और ठीक उसी तरह से सक्रिय भागीदारी निभाये जैसा, उसने NAVIK के मामले में किया था.
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि क्वालकॉम ने भारत की प्रतिभा को सम्मन दिया है. उस पर विश्वास किया है. इसलिए भारत उसके साथ मिलकर निर्माण कर सकते हैं. श्री मोदी ने भारत सरकार की नयी ड्रोन नीति का भी जिक्र किया. कहा कि भारत के उभरते बाजार में क्वालकॉम को सक्रिय भागीदारी निभाते हुए अवसरों का लाभ उठाना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की पांच कंपनियों के प्रमुखों के साथ बैठक की और उन्हें भारत में निवेश करने का आमंत्रण दिया. उन्हें बताया कि भारत डिजिटल टेक्नोलॉजी को बढ़ावा दे रहा है और इस क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों के लिए निवेश के बड़े अवसर उपलब्ध हैं. पीएम मोदी ने एडोब के सीईओ शांतनु नारायण, फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क आर विडमार व अन्य कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात की.
Posted By: Mithilesh Jha