G-20 Summit: जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने बाली पहुंचे PM Modi, कई देशों के नेताओं से करेंगे मुलाकात
G-20 Summit: 17वें जी-20 शिखर वार्ता में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी बाली पहुंच गए हैं. बाली शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे.
17वें जी-20 शिखर वार्ता में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडोनेशिया की राजधानी बाली पहुंच गए हैं. अपने बाली दौरे में पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी शामिल होंगे. जी-20 शिखर सम्मेलन मंगलवार से शुरू हो रहा है. इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों के नेता शामिल हो रहे हैं.
इन मुद्दों पर करेंगे विस्तार से चर्चा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दौरे को लेकर कहा कि बाली में जी-20 ग्रुप के नेताओं के साथ वैश्विक आर्थिक वृद्धि में नयी जान फूंकने, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने जैसी चुनौतियों के साथ-साथ डिजिटल परिवर्तन से जुड़े मुद्दों के समाधान पर भी विस्तार से चर्चा करेंगे.
गर्मजोशी से हुआ पीएम मोदी का स्वागत: पीएम मोदी बाली पहुंच चुके हैं. बाली पहुंचने पर पीएम मोदी का बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया गया. बाली में पारंपरिक तरीके से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. पीएम मोदी के स्वागत के लिए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति भी मौजूद थे. बता दें, बाली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक समाधान करने में भारत की उपलब्धियों और इसकी मजबूत प्रतिबद्धता भी दुनिया के सामने रखेंगे.
Prime Minister Narendra Modi reaches Bali, Indonesia to attend the 17th #G20Summit
(Source: DD News) pic.twitter.com/EnlUGeOSW9
— ANI (@ANI) November 14, 2022
कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी: बाली शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी कई देशों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. मुलाकात के दौरान पीएम मोदी उनके साथ भारत के द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे. बता दें, शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री सुनक, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शामिल हुए हैं.
भाषा इनपुट के साथ
Also Read: G-20 Summit: राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शी जिनपिंग से की मुलाकात, क्या पटरी पर आ रहे हैं बिगड़े रिश्ते