13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना के दौर में भी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने PM मोदी, जानिए विश्व के नेताओं का स्थान

PM narendra modi facebook, world leaders reach facebook grows during covid- 19 अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस द्वारा 'अनफॉलो' किए जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. पीएम मोदी न केवल फॉलोवर्स के मामले में बल्कि जनता से इंटरैक्‍शन के मामले में भी नंबर वन बने हुए हैं. डोनाल्ड ट्रंप को उन्होंने हर मामले में मात दी है.

अमेरिकी राष्‍ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस द्वारा ‘अनफॉलो’ किए जाने के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. पीएम मोदी न केवल फॉलोवर्स के मामले में बल्कि जनता से इंटरैक्‍शन के मामले में भी नंबर वन बने हुए हैं. कोविड-19 महामारी के इस दौर में विश्व के अन्य नेताओं ने भी इस सोशल नेटवर्किग प्लेटफॉर्म फेसबुक पर पर अपनी ऑडियंस में इजाफा किया है. सोशल मीडिया पर निगरानी रखने वाली अंतरराष्ट्रीय पीआर कंपनी बीसीडब्‍ल्‍यू( बर्सन कोहन एंड वोल्फ ‘) ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

बीसीडब्‍ल्‍यू की ये रिपोर्ट बताती है कि पीएम मोदी फेसबुक पर दुनियाभर के नेताओं में सबसे ज्‍यादा लोक‍प्रिय हैं. पीएम मोदी के निजी पेज को 4 करोड़ 47 लाख लोगों ने लाइक किया है. वहीं प्रधानमंत्री कार्यालय के फेसबुक पेज को एक करोड़ 37 लाख लोगों ने लाइक किया है. गुरुवार को जारी 2020 की ताजा ‘व‌र्ल्ड लीडर्स ऑन फेसबुक’ रैंकिंग में 2.7 करोड़ लाइक्स के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेसबुक पर दूसरे सबसे लोकप्रिय नेता हैं, जबकि जॉर्डन की महारानी रानिया 1.68 करोड़ लाइक्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं. ट्रंप के पेज को दो करोड़ 60 लाख लोगों ने ही लाइक किया है.

मोदी हर मामले में ट्रंप से आगे

ट्रंप के फेसबुक पेज की रीच 3.3 प्रतिशत ही है जबकि प्रधानमंत्री मोदी की 3.8. हालांकि रीच के मामले में सबसे अच्‍छा प्रदर्शन ब्राजील के राष्‍ट्रपति बोलसोनारो की है. बीसीडब्लू की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 12 महीने में फेसबुक पोस्‍ट पर लाइक, कॉमेंट और शेयर के मामले में अमेरिकी राष्‍ट्रपति पीएम मोदी से आगे हैं. ट्रंप की पोस्‍ट पर 30 करोड 90 लाख लाइक, कमेंट और शेयर हुए हैं. ब्राजील के राष्‍ट्रपति 20 करोड़ 50 लाख इंटरैक्‍शन के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं पीएम मोदी के पोस्‍ट पर 8 करोड़ 40 लाख इंटरेक्‍शन हुए हैं.

Undefined
कोरोना के दौर में भी फेसबुक पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने pm मोदी, जानिए विश्व के नेताओं का स्थान 2
पीएम मोदी के वो पोस्ट जो सबसे अधिक चर्चित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नवरात्र में शेयर किए गए मां जगदंबा के वीडियो पर सबसे ज्‍यादा इंटरैक्‍शन हुआ है. करीब दो करोड़ 11 लाख व्‍यूज वाले इस विडियो पर करीब 17 लाख कमेंट, लाइक और शेयर हैं. किसी भी वैश्विक नेता के ओर से फेसबुक पर शेयर किए गए वीडियो में यह सबसे ज्‍यादा देखा गया है. यही नहीं फेसबुक के शीर्ष 5 इंटरैक्‍शन वाले वीडियो में सभी पीएम मोदी के हैं.

इसके बाद मोदी के मामल्‍लपुरम में समुद्री बीच पर सफाई के विडियो को सबसे ज्‍यादा 11,10,106 इंटरैक्‍शन मिला. साथ ही 16,571,790 बार यह व‍िडियो अभी देखा गया है. पीएम मोदी का अक्षय कुमार के साथ लाइव वीडियो इंटरैक्‍शन के मामले में तीसरे नंबर पर है. इस विडियो पर 13,31,021 इंटरैक्‍शन रहा और 1,99,07,863 व्‍यूज मिला है. 23 मई 2019 को लोकसभा चुनाव जीतने के बाद फेसबुक पर विक्‍ट्री के साइन वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्‍वीर फेसबुक पर बेहद लोकप्रिय रही। इस तस्‍वीर पर 12,90,965 इंटरैक्‍शन मिले.

चार साल से हो रहा अध्यन

बीसीडब्लू के प्रमुख इनोवेशन अधिकारी चाड लेट्ज ने कहा कि चार साल से कराए जा रहे इस अध्ययन में पहली बार विश्व नेताओं के हर फेसबुक पेज के लिए प्रत्येक पोस्ट की वास्तविक पहुंच को शामिल किया गया है. पीएम मोदी अपने औसतन 17 लाख प्रशंसकों तक पहुंच पाते हैं जो उनकी फेसबुक कम्युनिटी का सिर्फ 3.8 फीसद हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति अपने एक करोड़ प्रशंसकों में से औसतन 9.56 लाख प्रशंसकों और ट्रंप औसतन 8.77 लाख प्रशंसकों तक पहुंच पाते हैं.

ट्रंप ने खुद को बताया था नंबर वन

बता दें कि इस साल फरवरी में भारत यात्रा पर आने से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को फेसबुक पर नंबर वन बताया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था, मुझे लगता है कि यह बड़ा सम्मान है. मार्क जुगरबर्ग ने हाल ही में कहा है कि डोनाल्ड जे. ट्रंप फेसबुक पर नंबर वन हैं. नंबर टू पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी हैं. मैं अगले दो हफ्ते में भारत यात्रा पर जा रहा हूं. इसको लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें