13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PM Modi: ब्रुनेई और सिंगापुर के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, 3-5 सितंबर तक होगी यात्रा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ब्रुनेई यात्रा होगी और पूरे 6 साल के बाद सिंगापुर की यात्रा.

PM Modi: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर और ब्रुनेई की यात्रा के लिए रवाना हो चुके हैं. सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग और ब्रुनेई के सुल्तान हसनल बोल्किया के आमंत्रण के बाद अब पीएम मोदी ब्रुनेई के लिए निकल चुके हैं, और 4 सितंबर यानि कल ब्रुनेई से सिंगापुर जाएंगे. भारत और ब्रुनेई ने हाल ही में अपने राजनीतिक संबंधों के 40 साल पूरे किए हैं. 3 से 4 सितंबर को ब्रुनेई यात्रा के बाद पीएम मोदी 4 से 5 सितंबर को सिंगापुर दौरे पर होंगे. बता दें की किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ब्रुनेई यात्रा होगी और पूरे 6 साल के बाद सिंगापुर की यात्रा.

यह भी पढ़ें Afghanistan: काबुल में आत्मघाती हमला, धमाके में 6 लोगों की मौत, 13 घायल

क्यों है पीएम की ब्रुनेई यात्रा खास ?

पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान भारत में पर्यटन और निवेश से जुड़े मुद्दों पर बातचीत करेंगे. पीएम की यात्रा शुरु होने से कुछ ही समय पहले विदेश मंत्रालय ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि पीएम मोदी ब्रुनेई और सिंगापुर में सहयोग और संबंधों के सभी द्विपक्षीय पहलुओं पर चर्चा करेंगे. ब्रुनेई और भारत लंबे समय से एक दूसरे के साथ मीठे संबंध साझा कर रहे हैं. ब्रुनेई में पीएम मोदी रक्षा, व्यापार, ऊर्जा, स्वास्थ्य और निवेश जैसी सभी मुद्दों पर बात करेंगे. ब्रुनेई में लगभग 14000 भारतीय प्रवासी रहते हैं. पीएम मोदी के ब्रुनेई यात्रा को लेकर सभी भारतीय प्रवासी काफी उत्सुक हैं.

कल सिंगापुर की यात्रा पर होंगे पीएम मोदी

ब्रुनेई की यात्रा के बाद पीएम मोदी 4 सितंबर यानि कल सिंगापुर की यात्रा के लिए रवाना होंगे. पीएम मोदी की यह पूरे 6 साल के बाद सिंगापुर यात्रा होगी. इस दौरे पर पीएम मोदी सिंगापुर के व्यापारियों और नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के क्षेत्र में लगातार अच्छे संबंध देखे गए हैं. सिंगापुर और भारत के बीच एक मजबूत संस्कृति और संस्कार का आदान-प्रदान होता रहा है इसलिए यह आवश्यक है कि दोनों देशों के बीच का संबंध और भी मजबूत हो.

यह भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें