अमेरिका में पुलिस अधिकारी ने फिर रखा एक व्यक्ति के गर्दन पर घुटना, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में फूटा गुस्सा
पेनसिल्वानिया में एक पुलिस अधिकारी का एक व्यक्ति की गर्दन पर घुटना रखकर उसे काबू करने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इसके विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए
पेनसिल्वानिया में एक पुलिस अधिकारी का एक व्यक्ति की गर्दन पर घुटना रखकर उसे काबू करने की कोशिश करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद इसके विरोध में प्रदर्शन शुरू हो गए और स्थानीय ब्लैक लाइव्स मैटर (काले लोगों का जीवन मायने रखता है) समूह ने इसमें शामिल अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की. इस वीडियो को वाहन से गुजर रहे एक राहगीर ने शनिवार रात में शूट किया था.
इसमें एलेनटाउन का एक अधिकारी एक आदमी को जमीन पर गिराकर उसे काबू करने की कोशिश के दौरान उसके गर्दन पर घुटना रखे दिख रहा है. यह घटना सेंट ल्यूक्स अस्पताल के सेक्रेड हार्ट कैम्पस के आपात कक्ष के बाहर हुई. एक अधिकारी ने पहले अपनी कोहनी व्यक्ति के गर्दन पर रखी हुई थी और बाद में उसने अपना घुटना रखा.
GRAPHIC VIDEO: @AllentownPolice held down this man’s face to the pavement and then one of its officers placed their knee on his neck!! This happened yesterday and is exactly what led to #GeorgeFloyd’s death. We need this officer’s name and badge # NOW. #ICantBreathe pic.twitter.com/3qSlKGSgF4
— Ben Crump (@AttorneyCrump) July 12, 2020
वहीं अन्य अधिकारी व्यक्ति का हाथ पकड़े हुए थे. वीडियो में प्रतीत हो रहा है कि व्यक्ति विरोध नहीं कर रहा है. एलेनटाउन पुलिस ने रविवार रात बयान जारी किया कि मामले की जांच की जा रही है. कुछ सप्ताह पहले मिनियापोलिस में एक काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लॉइड की गर्दन पर श्वेत पुलिसकर्मी ने कई मिनट तक घुटने रखे थे, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. इस घटना के बाद दुनिया भर में पुलिस सुधार और नस्लवाद को लेकर व्यापक प्रदर्शन हुए थे.