पाकिस्तान पर पोलियो अटैक, अबतक कुल 45 मामले आये सामने

Polio Cases In Pakistan: पाकिस्तान पोलियो की मार से कराह रहा है. पड़ोसी देश में इस गंभीर बीमारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

By ArbindKumar Mishra | November 2, 2024 8:25 PM

Polio Cases In Pakistan: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पोलियो के दो नए मामले सामने आने के बाद पड़ोसी देश में इस साल पोलियो के मामलों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. जियो न्यूज के अनुसार नवीनतम मामले लक्की मरवात और डेरा इस्माइल खान प्रांतों में सामने आए हैं.

पाकिस्तान में जंगल पोलियो के पाये गए वायरस

पाकिस्तान में पोलियो वायरस के नये टाइम सामने आए हैं. राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान में पोलियो उन्मूलन के लिए क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने पुष्टि की है कि ये मामले जंगली पोलियो वायरस टाइप 1 (डब्ल्यूपीवी1) के हैं. इन दोनों जिलों में इस वर्ष पोलियो का यह दूसरा मामला है, जहां पर्यावरणी नमूने की जांच में ‘डब्ल्यूपीवी1’ की पुष्टि हुई.

पाकिस्तान के 16 जिलों में पाए गए पेालियो के नमूने

पाकिस्तान ने सोमवार को 4.5 करोड़ बच्चों को इस घातक बीमारी से बचाने के लिए अपना तीसरा राष्ट्रव्यापी पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया है. पाकिस्तान के 16 जिलों से लिए गए नमूनों में पोलियो के वायरस पाए गए हैं.

पोलियो टीकाकरण टीम पर हमला

पिछले दिनों पाकिस्तान में पोलियो टीकाकरण करने वाली टीम पर हमला कर दिया गया था. हमला उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में किया गया था. हालांकि हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था. पहली घटना अफगानिस्तान की सीमा से लगे औरकजई कबायली जिले में हुई थी, जहां पोलियो टीकाकरण कर्मियों पर हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई. उत्तरी वजीरिस्तान की तहसील शेवा में हुई दूसरी घटना में आतंकवादियों ने ममेत कोट ‘डिस्पेंसरी’ में पोलियो टीकाकरण टीम को बंधक बना लिया था. पाकिस्तान में कबायली लोग अपने बच्चों को पोलियो का टीका दिए जाने के खिलाफ हैं और वे अपने दृष्टिकोण की पुष्टि के लिए शरिया का हवाला देते हैं तथा इसे गैर-इस्लामी बताते हैं.

Next Article

Exit mobile version