Elon Musk on Declining Human Population: Tesla के CEO Elon Musk ने कई इवेंट्स के दौरान मानव जाती के घटते पॉपुलेशन पर चिंता जताते हुए अपनी आवाज उठायी है. सोमवार क एक इवेंट के दौरान उन्होंने फिर से इस विषय पर चिंता जताते हुए अपनी राय पेश करते हुए कहा ” हमारे पास निश्चित रूप से बहुत अधिक लोग नहीं हैं, मानव पॉपुलेशन घटती जा रही है. उन्हें लगता है की बच्चे पैदा करने से पर्यावरण को हानि पहुंचती है जो कि पूरी तरह से बकवास बात है. “Musk ने आगे लिखते हुए कहा- ” धरती पर अभी की तुलना में कई गुना ज्यादा लोग रह सकते हैं इससे पर्यावरण को किसी तरह की हानि नहीं पहुंचने वाली है.
कई बार Musk ने इस बात क लेकर अपनी आवाज उठायी है. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक ट्वीट करके कहा था कि ” बच्चे न पैदा होने से जापान का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. इस बात से इंटरनेट पर हंगामा मच गया. बाद में इस बात को संभाल लिया गया. इस वाक्य का अधिकांश हिस्सा जापान की तरफ केंद्रित था क्योंकि जापान की सरकार घटते जन्म दर क रोकने के लिए किसी तरह के स्टेप्स नहीं ले रही है.
जापान में जिस तरह के हालत हैं अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो जापान का अस्तित्व खतरे में आ सकता है और यह धरती के लिए एक बहुत ही बड़ा संकट साबित हो सकता है. Musk ने चिंता जताते हुए कहा कि जापान में डेथ रेट की तुलना में बर्थ रेट कम है. इस पोस्ट को Musk ने एक रिपोर्ट की प्रतिक्रिया में दिया था. जिसमें कहा गया था कि 2021 में जापान की जनसंख्या रिकॉर्ड 644,000 से गिरकर 125.5 मिलियन हो गई. पूर्वी एशियाई देश में जनसंख्या वृद्धि नकारात्मक है. इसकी जनसंख्या 2008 में चरम पर थी और तब से यह सरकारी चेतावनियों और इस मुद्दे से निपटने के लिए छोटे-मोटे प्रयासों के बावजूद पिछले साल की तुलना में लगभग 125 मिलियन कम जन्म के कारण गिरावट पर है.
2021 की तुलना में चीन के जन्म दर में भी भारी गिरावट आयी है. 2021 में चीनी सरकार ने अपनी दशकों पुरानी एक-बाल नीति को खत्म कर दिया है और 1 बच्चे की लिमिट को बदलकर 2 बच्चे कर दिया है. तेजी से बढ़ती आबादी से होने वाले आर्थिक जोखिमों से बचने के लिए इन उपायों को चीन की सरकार ने आजमाया है.