10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pakistan Power Crisis: पाकिस्तान में गहराया बिजली संकट, इमरजेंसी प्लान तैयार करने का निर्देश

पीएम शहबाज ने बिजली के लोड शेडिंग में कमी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर एक आपातकालीन योजना बनाने की बात कही है.

पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में बिजली संकट (Power Crisis) के बीच प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shehbaz Sharif) ने संघीय मंत्री और उच्च स्तरीय अधिकारी के साथ बैठक की. पीएम शहबाज ने बिजली के लोड शेडिंग में कमी के संबंध में संबंधित अधिकारियों से 24 घंटे के भीतर एक आपातकालीन योजना बनाने की बात कही है.

Also Read: Pakistan Economy: दिवालिया होने की तरफ बढ़ रहा पाकिस्तान, विदेशी कर्ज चुकाने के लिए नहीं बचा कैश!
लोड शेडिंग की समस्या का 24 घंटे में करें हल

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में लोड शेडिंग के मुद्दे और विशेष रूप से व्यापारिक समुदाय के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई. बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में घंटों लोड शेडिंग की वजह से लोगों को उच्च तापमान का सामना करना पड़ रहा है. बैठक में, पीएम शहबाज शरीफ ने संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर लोड शेडिंग की समस्या को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

बिजली संकट को लेकर 5 घंटे चली बैठक

सूचना एवं प्रसारण मंत्री मरियम औरंगजेब ने कहा कि पीएम शरीफ ने शनिवार को 5 घंटे की बैठक के दौरान स्थिति का विस्तार से जायजा लिया, जहां उन्हें घरेलू और वाणिज्य उपभोग्ताओं को बिजली उपलब्ध कराने में आने वाली समस्याओं की जानकारी दी गई.

दिन की रौशनी में काम करने की सलाह

रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने शनिवार देर रात ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे बाजार दोपहर 1 बजे खुलते हैं और 1 बजे बंद हो जाते हैं. देश में अगर बिजली संकट है तो लोगों को दिन के उजाले में अपना काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाजार कारोबारी सही घंटे निर्धारित करते हैं तो कराची को छोड़कर लगभग 3,500 मेगावाट बिजली बचाई जा सकती है. देश को लगभग 7,000 मेगावाट की कमी से निपटने के लिए कठिन निर्णय लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि देश में लोड शेडिंग के मुद्दे और आम तौर पर नागरिकों और विशेष रूप से व्यापारिक समुदाय के सामने आने वाली समस्याओं पर चर्चा करने के लिए बैठक बुलाई गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें