Prediction 2025 : अगले साल आएगा विनाश, घटेगी जनसंख्या, हो चुकी है भविष्यवाणी
Prediction 2025 : अगले साल विनाश आने वाला है. यह भविष्यवाणी की जा चुकी है. जानें दुनिया के किस इलाके में मचेगी तबाही?
Prediction 2025 : कुछ दिनों में साल 2024 अलविदा होने वाला है. इसके बाद हम नये साल यानी 2025 में प्रवेश कर जाएंगे. इस बीच लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर अगला साल कैसा रहेगा? तो आइए आपको एक खास बात बताते हैं. बाबा वंगा के नाम से मशहूर वेंगेलिया पांडेवा गुशटेरोवा, बुल्गारिया की एक दृष्टिहीन रहस्यवादी और ज्योतिषी थीं. उनकी मृत्यु 1996 में 85 वर्ष की आयु में हुई थी.
गुशटेरोवा की मृत्यु के दशकों बाद भी, उनकी भविष्यवाणियां दुनिया भर के लोगों को आकर्षित और रोमांचित करती हैं. ‘बाल्कन के नास्त्रेदमस’ कहे जाने वाले बाबा वंगा ने दावा किया कि 12 वर्ष की आयु में अपनी दृष्टि खोने के बाद भविष्य की घटनाओं को देखने की उनकी क्षमता उभरी. बाबा वंगा की सबसे मशहूर भविष्यवाणियों में 11 सितंबर, 2001 को न्यूयॉर्क में ट्विन टावर्स पर हुए हमले, रूस-यूक्रेन युद्ध और राजकुमारी डायना की असामयिक मृत्यु शामिल हैं. तो आइए जानते हैं कि साल 2025 के लिए उन्होंने क्या भविष्यवाणी कर रखी है.
यूरोप का होगा पतन
बाबा वंगा ने यूरोप के अंदर एक गंभीर आंतरिक संघर्ष की कल्पना की थी. इसके परिणामस्वरूप भारी विनाश आएगा और जनसंख्या में तेज गिरावट हो सकती है.
सर्वनाश की शुरुआत होगी
बाबा वंगा ने चेतावनी दी कि 2025 में विनाशकारी घटनाओं की एक श्रृंखला देखने को मिल सकती है. इसको उन्होंने ‘सर्वनाश की शुरुआत’ के नाम से बताया. हालांकि मानवता को पूरी तरह से विलुप्त होने का सामना नहीं करना पड़ेगा, लेकिन यह काल खंड उन चुनौतियों की शुरुआत को दर्शा सकती है जो दुनिया में बड़े बदलाव कर सकती है.
साइंस और मेडिसिन में मिलेगी सफलता
बाबा वंगा ने 2025 तक मेडिकल साइंस में ब्रेकथ्रू की उम्मीद जताई थी. उनकी भविष्यवाणियों में लेबोरेटरी में कृत्रिम अंगों के विकास की बात कही गई. यही नहीं कैंसर जैसी बीमारियों के लिए भी यह साल अच्छा रहने वाला है. कैंसर के इलाज के लिए बेहतरीन काम अगले साल होंगे.
अब देखना होगा कि बाबा वंगा की भविष्वाणी कितनी सही साबित होती है.