Prediction 2025 : पृथ्वी से टकराने वाला है आग का गोला! मचेगी तबाही
Prediction 2025 : अगले साल विनाश का साल साबित होने वाला है. यह भविष्यवाणी बहुत पहले कर दी गई है. दुनिया के इस इलाके में मचने वाली है तबाही.
Prediction 2025 : 1500 के दशक में फ्रांसीसी ज्योतिषी नास्त्रेदमस हुआ करते थे जिनकी भविष्यवाणियां कई बार सही भी साबित हो चुकी है. उन्होंने अपने काल खंड में आने वाले वर्ष 2025 के लिए भी कई बातें कही. उनके काम का विश्लेषण करने के बाद, रिसर्चर ने कुछ चीजें सामने रखी है. इसके अनुसार, 2025 में एस्टेरॉयड की टक्कर, यूनाइटेड किंगडम में प्लेग जैसी बीमारी का प्रकोप देखने को मिल सकता है. नास्त्रेदमस ने आधुनिक समय की कुछ घटनाओं की भविष्यवाणी की थी. जैसे हिटलर की सत्ता में इंट्री, 11 सितंबर का हमला और कोरोना महामारी. ये सभी सच साबित हुए. आइए जानते हैं अगले साल के लिए उन्होंने क्या भविष्यवाणी की है.
यूनाइटेड किंगडम में प्लेग का खतरा
नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी की है कि आने वाला साल यूनाइटेड किंगडम के लिए बहुत खराब साबित होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लेग वहां के लोगों को परेशान कर सकती है.
पृथ्वी से एस्टेरॉयड की टक्कर
नास्त्रेदमस ने यह भी भविष्यवाणी की है कि 2025 में एक विशाल एस्टेरॉयड के पृथ्वी से टकराने की संभावना है या ये पृथ्वी के बहुत करीब आ सकता है. न्यू यॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, नास्त्रेदमस ने लिखा, ”ब्रह्मांड से, एक आग का गोला उठेगा. इसके घातक परिणाम हो सकते हैं.
ब्राजील में नेचुरल डिजास्टर का खतरा
फ्रांसीसी ज्योतिषी की भविष्यवाणियों में यह भी कहा गया है कि क्लाइमेट चेंज के कारण ब्राजील में बाढ़ आ सकती है. यहां ज्वालामुखी विस्फोट हो सकते हैं. नास्त्रेदमस ने यह भी लिखा, ” सल्फर से जहरीला पानी यहां के लोगों को पीना पड़ सकता है.”
Read Also : Prediction 2025 : अगले साल आएगा विनाश, घटेगी जनसंख्या, हो चुकी है भविष्यवाणी
अब देखना है कि अगले साल नास्त्रेदमस की ये भविष्यवाणियां कितनी सही साबित होती है. ये तो इस साल के खत्म होने के बाद ही पता चलेगा. अभी साल 2024 के कुछ दिन और बचे हैं.