तालिबान को बाइडेन की चेतावनी, कहा- हमला किया तो सिखा देंगे सबक, जेल से निकले आतंकियों को लेकर जताई यह चिंता

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आशंका जताई है कि, जेल से निकले कैदी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ऐसा होता है तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, काबुल में 6 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. जो किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2021 7:24 AM
an image
  • अफगानिस्तान को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन का बयान

  • कहा- जेल से निकले आतंकी कर सकते हैं हमला

  • काबुल में 6 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात

America, Joe Biden, Kabul: अफगानिस्तान संकट (Afghanistan Crisis) को लेकर कड़ी आलोचना का सामना कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (President Biden) ने आशंका जताई है कि, जेल से निकले कैदी कोई बड़ा हमला कर सकते हैं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि अगर ऐसा होता है तो इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, काबुल में 6 हजार अमेरिकी सैनिक तैनात हैं. जो किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं. बता दें, अमेरिका तालिबान से अपने लोगों को तेजी से निकाल रहा है.

तेजी से जारी है रेस्क्यू: अफगानिस्तान से अमेरिका अबतक करीब 18 हजार लोगों को रेस्क्यू कर चुका है. राष्ट्रपति बाईडेन ने कहा कि, हम तेजी से अफगानिस्तान से अपने लोगों को निकाल रहे है. इस काम के लिए विमानों की संख्या बढ़ा दी गई है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि, अमेरिका अपने पूरे संसाधनों का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने तालिबान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हमारे सैनिकों पर हमला हुआ तो अमेरिका सेना इसका करारा जवाब देगी.

शरणार्थियों को बसाने में करेंगे पूरी मदद: इधर, बाइडेन ने ये भी कहा है कि अफगान के शरणार्थियों को बसाने में वो पूरी मदद करेंगे. इस दौरान उन्होंने फिर कहा कि अमेरिका ने अफगानिस्तान के साथ 20 साल तक मिलकर पुनर्निर्माण का काम किया है. उन्होंने ये भी कहा कि, अफगानिस्तान में हमारा काम पूरा हो गया है. अफगानिस्तान से युद्ध खत्म करने का समय है.

सभी को सुरक्षित निकालेंगे: जो बाइडेन ने सभी अमेरिकी लोगों से कहा है कि हम सभी को सुरक्षित घर पहुंचाएंगे. जो लोग अमेरिका वापस आना चाहते है उनकी सुरक्षित निकासी होगी. बता दें, अमेरिका काबुल हवाई अड्डे से अपने लोगों को तालिबान से बचाने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रहा है. इधर, अमेरिका में कई सांसदों ने बाइडन प्रशासन से काबुल हवाई अड्डे के बाहर सुरक्षा घेरे को बढ़ाने की अपील की है. ताकी अधिक से अधिक लोग सुरक्षित उड़ान के लिए हवाई अड्डे तक आ सकें.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish Sahay

Exit mobile version