19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं फ्रांस और पोलैंड के राष्ट्रपति, पुतिन का दांव पड़ा उल्टा

वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने शनिवार को घोषणा की है कि उनके सैनिकों ने दो रूसी शहरों में सैन्य सुविधाओं पर कब्जा कर लिया है. पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि रूस के बिगड़ते हालात के मद्देनजर उन्होंने पोलैंड के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत की है.

पेरिस : यूक्रेन के साथ पिछले डेढ़ साल से युद्ध लड़ रहे रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का दांव उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है. खबर है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सेना के सबसे खास वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने बागवत कर दी है और उन्होंने यूक्रेन के साथ युद्ध में व्लादिमीर पुतिन का साथ देने के बजाय अब रूस पर ही हमला करना शुरू कर दिया है. येवगेनी की अपनी प्राइवेट सेना है, जो यूक्रेन के साथ में पुतिन का साथ दे रही थी, लेकिन पासा पलट जाने के बाद अब पूरे विश्व की नजर रूस पर टिकी हुई है. खबर है कि फ्रांस और पोलैंड राष्ट्रपति रूस के हालात पर करीब से नजर रख रहे हैं.

यूक्रेन का करेंगे समर्थन

समाचार एजेंसी एएनआई ने सीएनएन के हवाले से रिपोर्ट दी है कि फ्रांस के राष्ट्र इमैनुएल मैक्रां रूस की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. इसी प्रकार पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि उनकी पूर्वी सीमा से परे की घटनाओं पर निगरानी की जा रही है. एलिसी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं. हम यूक्रेन का समर्थन करने के बारे में सोच रहे हैं.

बागी येवगेनी ने रूस के दो शहरों पर किया कब्जा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, वैगनर ग्रुप के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने शनिवार को घोषणा की है कि उनके सैनिकों ने दो रूसी शहरों में सैन्य सुविधाओं पर कब्जा कर लिया है. पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेज डूडा ने कहा कि रूस के बिगड़ते हालात के मद्देनजर उन्होंने पोलैंड के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री और अन्य सहयोगियों के साथ बातचीत की है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उन्होंने कहा कि रूस में बिगड़ती स्थिति की वजह से हमने आज सुबह प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्रालय के सहयोगियों के साथ चर्चा की है. हमारी पूर्वी सीमा से परे घटनाओं पर लगातार निगरानी की जा रही है.

एस्टोनिया ने अपने लोगों को रूस न जाने की दी सलाह

इस बीच, एस्टोनिया के प्रधानमंत्री काजा कैलास ने कहा कि वे रूस के हालात पर नजर रख रहे हैं. उन्होंने एस्टोनिया के लोगों से रूस के किसी भी क्षेत्र में यात्रा न करने की सलाह दी है. काजा कैलास ने एक ट्वीट में कहा कि एस्टोनिया रूस में स्थिति पर बारीक नजर रख रहा है और सहयोगियों के साथ सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा हैं. उन्होंने कहा कि मैं आश्वस्त करता हूं कि हमारे देश को कोई खतरा नहीं है. सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई. मैं अपने लोगों से रूस की यात्रा न करने का आग्रह भी करता हूं.

विद्रोहियों को मिलेगी कड़ी सजा

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को टेलीविजन पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा वैगनर ग्रुप का सशस्त्र विद्रोह पीठ में छुरा घोंपने जैसा है और उन्होंने उन लोगों को दंडित करने की कसम खाई है, जो देशद्रोह के रास्ते थे, या रूसी सेना के खिलाफ हथियार उठाए. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि सामने लड़ रहे लोगों के खिलाफ विद्रोही कार्रवाई हमारे देश की पीठ में छुरा घोंपने जैसा है. पुलिस ने सशस्त्र विद्रोह की योजना बनाने वालों को कड़ी सजा देने का भी वादा किया है.

Also Read: बेलारूस से परमाणु बम बरसाएगा रूस! एक इशारे पर मच सकती है दुनिया में तबाही, जानें क्या है पुतिन का प्लान

किसी भी खतरे से रूस की करेंगे रक्षा : पुतिन

रूसी समाचार एजेंसी तास ने पुतिन के हवाले से कहा कि हम आतंरिक विश्वासघात समेत किसी भी खतरे से अपने लोगों और अपने देश की रक्षा करेंगे. हमें जिस चीज का सामना करना पड़ा है, उसे निश्चित रूप से विश्वासघात कहा जा सकता है. असीमित महत्वाकांक्षाओं और व्यक्तिगत हितों ने देशद्रोह और देश के लोगों के साथ विश्वासघात किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें