Loading election data...

ब्रिटेन : ऋषि सुनक के हारने के बाद गृह मंत्री प्रीति पटेल ने दिया इस्तीफा, बोरिस जॉनसन को लिखी चिट्ठी

गृह मंत्री प्रीति पटेल (50) ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे पत्र में पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी कई उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 6, 2022 9:04 AM

लंदन : ब्रिटेन में प्रधानमंत्री की रेस में लिज ट्रस के हाथों भारतीय मूल के ऋषि पटेल के हारने के बाद गुजराती मूल की गृह मंत्री प्रीति पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रीति पटेल ने ब्रिटेन के निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे त्याग पत्र में कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के लिए निर्वाचित हुईं लिज ट्रस का संसद में समर्थन करेंगी. जॉनसन की निकट सहयोगी एवं भारतीय मूल की वरिष्ठ मंत्री प्रीति पटेल को लिज ट्रस के करीबी सहयोगियों में शामिल नहीं किए जाने की व्यापक संभावना जताई जा रही थी.

भारतीय मूल सुएला ब्रेवरमैन बन सकती हैं गृह मंत्री

गृह मंत्री प्रीति पटेल (50) ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लिखे पत्र में पद की जिम्मेदारी संभालते हुए अपनी कई उपलब्धियों को रेखांकित किया. उन्होंने अवैध आव्रजन की समस्या से निपटने के लिए भारत एवं अन्य देशों के साथ आव्रजन और गतिशीलता भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए जाने का जिक्र किया. उन्होंने अपने त्याग पत्र में लिखा कि मैं लिज ट्रस को पार्टी का नया नेता चुने जाने पर बधाई देती हूं और उन्हें हमारे नए प्रधानमंत्री के रूप में अपना समर्थन दूंगी. गृह मंत्रालय का प्रभार भारतीय मूल की एक अन्य मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को सौंपे जाने की संभावना है.

लिज ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी

बता दें कि ब्रिटेन की विदेश मंत्री लिज ट्रस ने भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक को कंजरवेटिव पार्टी नेतृत्व के लिए मुकाबले में हराया और अब वह प्रधानमंत्री के तौर पर बोरिस जॉनसन का स्थान लेंगी. वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री लिज ट्रस (47) के मुकाबले में पार्टी के सदस्यों की ओर डाले गए 170,000 ऑनलाइन और डाक मतों में से अधिकतर मत को प्राप्त करने की उम्मीद की गई थी. ट्रस ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री होंगी. इसके साथ ही, 10 डाउनिंग स्ट्रीट में शीर्ष पद संभालने के लिए सुनक का ऐतिहासिक अभियान खत्म हो गया.

चुनाव में ऋषि सुनक को मिले 60,399 मत

प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में 82.6 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें ऋषि सुनक को 60,399 मत जबकि ट्रस को 81,326 मत मिले. मतदान के लिए कंजरवेटिव पार्टी के 172,437 सदस्य योग्य थे. वहीं, 654 मत खारिज कर दिए गए. उनकी जीत का अंतर पार्टी के भीतर विभाजन को भी दर्शाता है. इस तरह ट्रस को 57.4 प्रतिशत और सुनक को 42.6 प्रतिशत मत मिले. ट्रस की तुलना में हालिया समय में नेतृत्व पद पर नेताओं ने ज्यादा अंतर से जीत हासिल की थी.

Also Read: UK PM Election Results 2022: लिस ट्रस होंगी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री, भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराया
लिज ट्रस ने देश से किए कई वादे

प्रधानमंत्री पद के प्रबल दावेदार ऋषि सुनक ने ट्वीट किया, ‘मैंने पूरे प्रचार अभियान के दौरान कहा कि कंजरवेटिव पार्टी सदस्य एक परिवार हैं. यह सही है कि अब हम नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के पीछे एकजुट हैं, जो देश को कठिन समय में आगे बढ़ाएंगी. ट्रस ने विजेता घोषित किए जाने के बाद अपने संबोधन में कहा, ‘हम वादे पूरे करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘मैं ऊर्जा संकट का समाधान करूंगी, लोगों के बिजली बिल के मुद्दे का हल करूंगी, साथ ही ऊर्जा आपूर्ति के लिए दीर्घकालिक मुद्दों पर भी गौर करूंगी.’

Next Article

Exit mobile version