22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाल्टिक सागर में सेसना का छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, कई लापता

फ्लाइट रडार 24 वेबसाइट के अनुसार, ऑस्ट्रिया में रजिस्टर्ड सेसना 551 विमान दक्षिणी स्पेन के जेरेज से उड़ान भरा था. यह छोटा विमान बाल्टिक सागर की ओर जाने से पहले पेरिस और कोलोन की तरफ दो बार मुड़ा. दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यह स्वीडिश द्वीप के गोटलैंड के पास से गुजर रहा था.

रीगा (लातविया) : बाल्टिक सागर में सेसना का छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह विमान दुर्घटना रविवार की बताई जा रही है. रविवार को ही अमेरिका वाशिंगटन में भी एक फ्लोट विमान के पुगेट साउंड में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. विमान दुर्घटना के पहले मामले में स्वीडिश बचाव दल के लोगों ने मीडिया को बताया कि रविवार शाम लातविया के तट पर एक निजी सेसना विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उस समय नाटो का जेट विमान हवाई मार्ग पर रास्ता भटककर आने वाले इस विमान का पीछा भी किया.

फ्लाइट रडार 24 वेबसाइट के अनुसार, ऑस्ट्रिया में रजिस्टर्ड सेसना 551 विमान दक्षिणी स्पेन के जेरेज से उड़ान भरा था. यह छोटा विमान बाल्टिक सागर की ओर जाने से पहले पेरिस और कोलोन की तरफ दो बार मुड़ा. दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले यह स्वीडिश द्वीप के गोटलैंड के पास से गुजर रहा था. इसकी ऊंचाई और रफ्तार काफी अधिक थी. स्वीडिश बचाव दल के प्रवक्ता ने बताया कि हमें ये पता चला कि विमान लातविया के वेंटस्पिल्स शहर के उत्तर-पश्चिम में (समुद्र में) दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. यह रडार से गायब हो गया है.

छोटे विमान को खोज रही लिथुआनियाई वायुसेना

स्वीडिश समुद्री प्रशासन के जोहान वाह्लस्ट्रॉम ने कहा कि जर्मन और डेनिश युद्धक विमानों को पहले विमान का निरीक्षण करने के लिए भेजा गया था, क्योंकि यह उन देशों के हवाई क्षेत्र से गुजरा था, लेकिन संपर्क करने में असमर्थ थे. उन्होंने कहा कि विमान के कॉकपिट में कोई भी मौजूद नहीं मिला. वहीं, जर्मन अखबार बिल्ड ने बताया कि विमान में पायलट के अलावा एक पुरुष, एक महिला और एक व्यक्ति सवार थे. लिथुआनियाई वायु सेना के प्रवक्ता ने कहा कि पड़ोसी लातविया के अनुरोध पर खोज और बचाव के लिए लिथुआनियाई वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को दुर्घटनास्थल पर भेजा गया था. लातविया ने कहा कि उसने घटनास्थल पर जहाज भेजे हैं.

Also Read: साइरस मिस्त्री मौत मामले में आई आरंभिक जांच रिपोर्ट : तेज रफ्तार गाड़ी और महज नौ मिनट का वो वक्त..
वाशिंगटन में फ्लोट विमान दुर्घटनाग्रस्त

वहीं, एक दूसरी घटना में अमेरिका के वाशिंगटन में रविवार को एक फ्लोट विमान के पुगेट साउंड में दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आठ लोग लापता हैं. अमेरिकी तटरक्षक बल ने रविवार दोपहर ट्वीट करके बताया कि विमान सैन जुआन द्वीप के लोकप्रिय पर्यटन स्थल ‘फ्राइडे हार्बर’ से सिएटल-टैकोमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था. दुर्घटना सिएटल के उत्तर-पश्चिम में लगभग 64 किलोमीटर की दूरी पर म्यूटिनी बे में हुई. तटरक्षक बल ने कहा कि एक शव बरामद कर लिया गया है और आठ लोग लापता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें