13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रदर्शनकारियों ने कोर्ट हाउस में लगायी आग, अधिकारी पर किया हमला

ऑकलैंड : अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार की देर रात एक अदालत (कोर्टहाउस) में आग लगा दी, पुलिस थाने को क्षतिग्रस्त कर दिया और अधिकारियों पर हमला किया. ऑकलैंड पुलिस ने यह जानकारी दी. ऑकलैंड विभाग ने ट्विटर पर कहा कि प्रदर्शनकारियों ने खिड़कियों को तोड़ दिया और आतिशबाजी की.

ऑकलैंड : अमेरिका के कैलिफोर्निया में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार की देर रात एक अदालत (कोर्टहाउस) में आग लगा दी, पुलिस थाने को क्षतिग्रस्त कर दिया और अधिकारियों पर हमला किया. ऑकलैंड पुलिस ने यह जानकारी दी. ऑकलैंड विभाग ने ट्विटर पर कहा कि प्रदर्शनकारियों ने खिड़कियों को तोड़ दिया और आतिशबाजी की.

विभाग ने बताया कि प्रदर्शनकारियों से शांति बनाये रखने का कई बार आग्रह किया गया. प्रदर्शन के आयोजकों से ‘प्रदर्शनकारियों के लिए सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराने में मदद करने’ को कहा गया. प्रदर्शनकारियों की अमेरिकी एजेंटों से झड़प हुई जिन्हें एक संघीय कोर्टहाउस की रक्षा के लिए तैनात किया गया था.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 मई को मिनियापोलिस में एक काले व्यक्ति जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद से शुरू हुए प्रदर्शनों को शांत कराने के लिए संघीय एजेंटों को भेजा था. गौरतलब है कि फ्लायड की एक पुलिस अधिकारी ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी जिसके बाद देशभर में हिंसक प्रदर्शन शुरू हो गये थे. ऑकलैंड में प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हुआ था लेकिन रात में इसने हिंसक रूप ले लिया.

Posted by: Amlesh Nandan Sinha.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें