कोलंबिया में सरकार विरोधी प्रदर्शन में अबतक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. आंकड़े की पुष्टिकोलंबिया के मानवाधिकार लोकपाल ने की है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान 168 लोग लापता है. इन सब के बावजूद विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है.
लोकपाल द्वारा जारी किए गए नए आंकड़े ‘टेम्ब्लोर्स’ के आंकड़ों से भी मिलते हैं. टेम्ब्लोर्स’ एक गैर-सरकारी समूह है, जो पुलिस द्वारा की जाने वाली हिंसा पर नजर रखता है. जानकारी के अनुसार दंगा रोकने की कोशिश कर रहे एक पुलिसकर्मी की भी हत्या कर दी गई.
कोलंबिया पुलिस लगातार विरोध प्रदर्शन रोकने की कोशिश कर रही है और इस कोशिश में उन पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. पुलिस पर आरोप है कि वह ज्यादा बल का इस्तेमाल कर रही है. यह विरोध प्रदर्शन इसलिए इतना उग्र हो रहा है क्योंकि सरकार पर आरोप है कि वह अपने घाटे को कम करने के लिए करों में वृद्धि कर रही है.
इसे लेकर 28 अप्रैल से विरोध प्रदर्शन तेज हुए. इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सरकार ने दो मई को अपनी 6.7 अरब डॉलर की कर योजना को वापस ले लिया था और इसके अगले ही दिन वित्त मंत्री ने भी इस्तीफा दे दिया.
इसके बावजूद भी विरोध प्रदर्शन कम नहीं हो रहा है. इस आंदोलन के साथ – साथ अब सरकार से कई नयी मांग की उम्मीद आंदोलन को और तेज कर रही है. विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी अब एक करोड़ लोगों के लिए आय योजना, मुफ्त ट्यूशन सेवा और पुलिस सेवा में सुधार सहित कई और मांग कर रहे हैं. दूसरी तरफ विरोध प्रदर्शन लगातार हिंसक हो रहा है.