21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलित्जर पुरस्कार 2020 के विजेताओं की घोषणा, जानिए भारत के कितने पत्रकारों मिला सम्मान

The Pulitzer Prize 2020: कोरोनावायरस संकट के बीच साल 2020 के पुलित्जर पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी गई. इस साल के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा दो हफ्तों के देरी के साथ सोमवार देर रात न्यूयॉर्क में की गई.

The Pulitzer Prize 2020: कोरोनावायरस संकट के बीच साल 2020 के पुलित्जर पुरस्कार के विजेताओं की घोषणा कर दी गई. इस साल के पुलित्जर पुरस्कारों की घोषणा दो हफ्तों के देरी के साथ सोमवार देर रात न्यूयॉर्क में की गई. जम्मू-कश्मीर के तीन फोटो पत्रकारों को पिछले साल अगस्त में धारा 370 के अधिकतर प्रावधान हटाए जाने के बाद क्षेत्र में जारी बंद के दौरान सराहनीय काम करने के लिए 2020 पुलित्जर पुरस्कार में ‘फीचर फोटोग्राफी’ की श्रेणी में सम्मानित किया गया है.

एसोसिएट प्रेस (एपी) के तीन फोटो पत्रकार मुख्तार खान, यासीन डार और चन्नी आनंद कल रात पुलित्जर पुरस्कार हासलि करने वाले लोगों की सूची में शुमार हैं. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर में पत्रकारों के लिए यह साल मुश्किल रहा और पिछले 30 साल को देखते हुए यह कह पाना आसान नहीं है. यासिन डार, मुख्तार खान और चन्नी आनंद को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए शुभकामनाएं.

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने भी फोटो पत्रकारों को बधाई देते हुए कहा , अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान को गैरकानूनी तरीके से हटाए जाने के बाद कश्मीर में उत्पन्न हुए मानवीय संकट को तस्वीरों में उतारने के लिए यासिन डार, मुख्तार खान को बधाई.कमाल है कि हमारे पत्रकारों को विदेश में सम्मान मिल रहा है जबकि अपने ही घर में निर्दयी कानून के तहत उन्हें दंडित किया जाता है. उन्होंने यह ट्वीट अपनी मां महबूबा के अकाउंट से किया. वरिष्ठ पत्रकार युसूफ जमील ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सहित पूरे देश के पत्रकारों के लिए यह गर्व की बात है.

पुलित्जर पुरस्कार क्या है

समाचार पत्रों की पत्रकारिता, साहित्य एवं संगीत रचना के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को दिए जाने वाले पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा हो गयी है. ये पुलित्जर पुरस्कार उन समाचार संगठनों को प्रदान किए गए, जिन्होंने भ्रष्टाचार, कानून प्रवर्तन और अमेरिका में नस्लवाद जैसे मुद्दे को उजागर किया. इन तीनों को इन्हीं मुद्दें पर उत्कृष्ट रिपोर्ट के लिए ये पुरस्कार दिया गया है.समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘एंकरेज डेली न्यूज’, ‘प्रो पब्लिका’ को पुलित्जर पुरस्कार 2020 से सम्मानित किया गया है.

यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम के दौरान पुरस्कार की घोषणा

न्यूयॉर्क की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में समारोह की जगह यूट्यूब पर लाइवस्ट्रीम के दौरान पुरस्कार बोर्ड के प्रशासक डाना कैनेडी ने इस साल के पुरस्कारों की घोषणा की. इस साल न्यूयॉर्क टाइम्स को सबसे अधिक तीन पुरस्कार मिले. वहीं ‘द न्यूयॉर्कर’ ने दो और ‘प्रो पब्लिका’ को एक अवार्ड मिला. ‘द टाइम्स’ को मिले तीनों पुरस्कारों में ब्रायन एम. रोसेंथल की न्यूयॉर्क शहर के टैक्सी उद्योग में खोजी रिपोर्ट भी शामिल है, जिसमें खुलासा किया गया था कैसे कमजोर ड्राइवरों का लाभ उठाकर लोन का बाजार फल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें