17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैगनर आर्मी की बगावत पर भड़के पुतिन, कठोर से कठोर सजा देने की दी चेतावनी, कहा- येवगेनी ने घोंपा पीठ में छुरा

रूस के लिए यूक्रेन में लड़ाई लड़ने वाले भाड़े के सैनिकों के वैगनर समूह ने पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन का कहना है कि उनके 25000 हजार मरने मारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रिगोजिन का कहना है कि वे रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए बढ़ रहे हैं.

रूस पर मंडराने लगा है गृहयुद्ध का खतरा. रूस की प्राइवेट सेना वैगनर ने राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ विद्रोह छेड़ दिया है. इस बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि वैगनर ने संकट की घड़ी में पीठ पर छुरा घोंपा है. पुतिन ने यह भी कहा कि रूस अपने भविष्य के लिए कड़ा संघर्ष कर रहा है. ऐसे में उन्हें वैगरन आर्मी की ओर से बगावत की उम्मीद नहीं थी. हालांकि इन घटनाओं के बीच रूसी राष्ट्रपति ने वैगनर प्रमुख की गिरफ्तारी का भी आदेश दिया है.वहीं पुतिन ने यह भी कहा कि वैगनर प्रमुख ने निजी महत्वाकांक्षा के चलते रूस के साथ विश्वासघात किया है. यह विद्रोह रूस के लिए घातक है.

आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है वैगनर
वहीं, रूस के लिए यूक्रेन में लड़ाई लड़ने वाले भाड़े के सैनिकों के वैगनर समूह ने पुतिन के खिलाफ विद्रोह कर दिया है. वैगनर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोजिन का कहना है कि उनके 25000 हजार मरने मारने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. प्रिगोजिन का कहना है कि वे रूसी सैन्य नेतृत्व को उखाड़ फेंकने के लिए बढ़ रहे हैं. वैगनर समूह का दावा है कि कई अहम सैन्य  ठिकानों पर वैगनर समूह ने कब्जा कर लिया है.

रूस के रक्षा मंत्री को पद से हटाने के विरोध में सशस्त्र विद्रोह का आह्वान करने वाले निजी सेना वैग्नर के प्रमुख येवगेनी प्रीगोझिन ने दावा किया कि वह और उनके लड़ाके यूक्रेन की सीमा पार कर रूस के एक अहम शहर पहुंच गए हैं. प्रीगोझिन ने एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह रोस्तोव-ओन-डॉन में स्थित रूसी सैन्य मुख्यालय में खड़े नजर आ रहे हैं. यह मुख्यालय यूक्रेन में युद्ध पर नजर रखता है. प्रीगोझिन ने दावा किया कि उनके बलों ने शहर में स्थित सैन्य प्रतिष्ठानों को अपने कब्जे में ले लिया है.

भाइयों के साथ विश्वासघात है बगावत- पुतिन
पुतिन ने कहा, पश्चिम के खिलाफ हमारे लोगों की लड़ाई में एकता की आवश्यकता है. ये बगावत हमारे भाइयों के साथ विश्वासघात हैं. हमारे लोगों की पीठ पर हमला है, जैसा 1917 में हुआ था. जब हमारा देश बंटा था. हम ऐसा नहीं होने देंगे. यह एक आंतरिक विश्वासघात है. रूसी राष्ट्रपति के संबोधन के दौरान ही वैगनर लड़ाकों के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन ने कहा है कि वे रोस्तोव में आर्मी हेडक्वार्टर के अंदर हैं. रोस्तोव शहर पर वैगनर लड़ाकों ने कब्जे का दावा किया है. प्रिगोझिन का एक वीडियो भी सामने आया है.

मॉस्को की बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रीगोझिन के बगावती कदम के बाद रूस की सुरक्षा सेवाओं ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. वहीं, राजधानी मॉस्को और रोस्तोव-ऑन-डॉन में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें, प्रीगोझिन के बगावत का ऐलान करने के कारण यूक्रेन में रूस का अभियान भी प्रभावित हो सकता है. वैग्नर बलों ने यूक्रेन युद्ध में अहम भूमिका निभाई है.  बखमूत शहर पर कब्जा करने में इनका अहम योगदान रहा है.

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें