11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुतिन का अमेरिका पर बड़ा आरोप, कहा- डॉलर को हथियार बनाकर अंतरराष्ट्रीय वित्त को किया बदनाम

Russia vs America: यूक्रेन पर लगातार हमले के बीच रूसी राष्ट्रपति अमेरिका समेत पश्चिम के देशों पर भी जुबानी हमला जारी है. रूस ने अमेरिका पर डॉलर को हथियार की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. साथ ही रूस ने चेतावनी दी है कि जो भी इस संघर्ष को बढ़ावा देगा वह मुसीबत को निमंत्रण देगा.

Russia vs America: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का बड़ा बयान आया है. पुतिन ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा है कि अमेरिका ने डॉलर को हथियार के रूप में इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय वित्त को बदनाम किया है. पुतिन ने कहा है कि हम द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के बाद से सबसे खतरनाक दशक का सामना कर रहे हैं.

इसी कड़ी में रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि हम संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ राजनीतिक स्थिरता पर बातचीत को फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं. इस बीच उन्होंने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि लेकिन हमें अमेरिका की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.

यूक्रेन पर लगातार हमले के बीच रूसी राष्ट्रपति अमेरिका समेत पश्चिम के देशों पर भी जुबानी हमला कर रहे हैं. रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों पर यूक्रेन में संघर्ष को बढ़ावा देकर वैश्विक प्रभुत्व हासिल करने का आरोप भी लगाया है. अंतरराष्ट्रीय नीति विशेषज्ञों के एक सम्मेलन में पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर यूक्रेन के खिलाफ “खतरनाक और खूनी” वर्चस्व के खेल में अन्य देशों को अपनी शर्तों को निर्धारित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

पुतिन ने दी चेतावनी: गौरतलब है कि रूस बीते करीब 8 महीनों से यूक्रेन पर हमले कर रही है. इस बीच एक बार फिर रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो भी इस संघर्ष को बढ़ावा देगा वह मुसीबत को निमंत्रण देगा. पुतिन ने कहा कि मानव जाति को चुनाव करना है कि या तो समस्याओं का बोझ बढ़ाते रहें जो हर हाल में हम सभी को कुचल देंगी या ऐसे समाधान खोजने की कोशिश करें जो संभव है कि आदर्श नहीं हों, लेकिन फिर भी काम करेंगे और दुनिया को अधिक स्थिर और सुरक्षित बना सकते हैं.
भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें