यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले क्षेत्र में जनमत संग्रह शुरू, पुतिन के सैनिकों ने फिर किए ताजा हमले
जापोरिझिया के गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख ने कहा कि रूस ने दनिपर रिवर शहर को निशाना बनाया और एक मिसाइल एक अपार्टमेंट इमारत पर लगी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. रूस की सेनाओं ने यूक्रेन के अन्य इलाकों को भी निशाना बनाया और आवासीय इमारतों पर हमले किए.
कीव/नई दिल्ली : यूक्रेन में रूसी कब्जे वाले इलाके में मास्को द्वारा प्रायोजित जनमत संग्रह शुरू हो गया है. इस बीच, खबर यह भी है कि रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर ताजा हमले भी कर दिए हैं. रूसी सैनिकों की ओर से यह हमला यूक्रेन के प्रमुख शहर दनिपर रिवर शहर में किया गया है. बताया यह जा रहा है कि रूस के सैनिकों ने मिसाइल के जरिए दनिपर रिवर शहर के एक इमारत को अपना निशाना बनाया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल बताए जा रहे हैं.
रूसी सैनिकों के हमले में एक की मौत, सात घायल
मीडिया से बातचीत के दौरान जापोरिझिया के गवर्नर ओलेक्सांद्र स्तारुख ने कहा कि रूस ने दनिपर रिवर शहर को निशाना बनाया और एक मिसाइल एक अपार्टमेंट इमारत पर लगी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. रूस की सेनाओं ने यूक्रेन के अन्य इलाकों को भी निशाना बनाया और आवासीय इमारतों पर हमले किए. वहीं, ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस ने उत्तरपूर्वी यूक्रेन में सिवरस्की दोनेट्स नदी पर बने पेचेनिहि बांध पर हमले किए.
बांध पर हमले से बाढ़
बता दें कि इससे पहले रूस के सैनिकों की ओर से कृवि रिह के पास एक जलाशय पर बने बांध पर हमला किया गया था, जिससे इनहुलेट्स नदी में बाढ़ आ गई थी. ब्रिटेन ने कहा कि यूक्रेन की सेनाएं दोनों नदियों के पास धारा की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूस के कमांडर अपनी नाकामी को लेकर चिंतित हैं और वे बांधों के स्लुइस गेट को निशाना बना सकते हैं, ताकि यूक्रेन की सेना के सामने बाढ़ की चुनौती पैदा कर सकें.
Also Read: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन बोले, रूस ने यूक्रेन के साथ बेवजह युद्धकर UN चार्टर का किया उल्लंघन
जनमत संग्रह को फर्जी बता रहे हैं पश्चिमी देश
इस बीच, रूस के कब्जे वाले इलाकों में क्रेमलिन द्वारा प्रायोजित जनमत संग्रह जारी है, जिसे यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगी देश फर्जी और अवैध करार दे रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि मास्को, निवासियों के फैसले का स्वागत करेगा। यह इस बात का संकेत है कि जनमत संग्रह समाप्त होते ही क्रेमलिन तत्काल उन क्षेत्रों पर कब्जा स्थापित कर देगा.