अमेरिका की मेजबानी में हुई क्वाड शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन, जापान के निवर्तमान प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा शामिल हुए. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस बैठक में मुख्य रूप से इन सभी देशों ने साझा बयान जारी किया है और जरूरी मुद्दों का जिक्र किया है.
COVID has caused continued global suffering; climate crisis has accelerated; regional security has become ever-more complex, testing all of our countries individually & together. But cooperation remains unflinching: Quad countries- India, US, Australia, Japan in a joint statement
— ANI (@ANI) September 25, 2021
साझा बयान में इन सभी देशों ने कहा, कोरोना अब भी दुनिया भर के लिए एक बड़ी समस्या है. जलवायु परविर्तन पर भी इन देशों ने चिंता जारी की है साथ ही क्षेत्रीय सुरक्षा पर भी इन देशों ने चिंता जाहिर की है और इसे सुलझाने की रणनीति पर चर्चा की है. कोरोना संक्रमण जैसे बड़े मुद्दे पर चर्चा करते हुए क्वाड देशों ने कहा, हमें गर्व है कि हमने 1.2 बिलियन वैक्सीन दुनिया भर के कई देशों को दान किया है.
Also Read: क्वाड बढ़ायेगा भारत का रुतबा
जापान ने जापान बैंक के भारत के साथ मिलकर व्यापार करने का भी ऐलान किया है. जापान बैंक 100 मिलियन डॉलर का निवेश हेल्थ के क्षेत्र में करेगा. इसमें वैक्सीन और दवाओं का क्षेत्र भी शामिल है. साझा बयान में क्वाड देशों के नेताओं ने कहा, हमें इस तरह की महामारी से निपटने की बेहतर रणनीति तैयार करनी होगी.
साझा बयान में क्वाड फेलोशिफ का भी ऐलान किया गया है. इसके तहत 100 विद्यार्थी जिसमें 25 छात्र हर देश से शामिल होंगे उन्हें यह मौका मिलेगा. छात्र यहां से मास्टर और डॉक्टरेट डिग्री संयुक्त राज्य अमेरिका में एसटीईएम स्नातक विश्वविद्यालय में कर सकेंगे.