QUAD Meeting: एस जयशंकर ने ‘ड्रैगन’ को दी चेतावनी, कहा- चीन के साथ रिश्ते तभी सुधरेंगे जब समझौतों का होगा पालन

QUAD Meeting: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने क्वॉड बैठक में चीन को लेकर भारत का रुख साफ कर दिया , उन्होंने कहा जब तक चीन नियमों का पालन नहीं करेगा तब तक भारत चीन के रिश्ते सुधरने के कोई आसार नहीं.

By Suhani Gahtori | July 29, 2024 6:04 PM

QUAD Meeting: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इस समय टोक्यो में हैं, जहां वे क्वॉड देशों के विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग ले रहे हैं. यह बैठक न केवल चार देशों के गठबंधन को मजबूत करने का मंच है, बल्कि वैश्विक मुद्दों पर सहयोग और सामरिक रणनीतियों पर चर्चा का एक महत्वपूर्ण अवसर भी है.

विदेश मंत्री जयशंकर का चीन पर सख्त रुख

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने चीन के बारे में कहा, “हमारे अनुभवों के आधार पर चीन के प्रति हमारे विचार स्पष्ट हैं. हमारे संबंध वर्तमान में अच्छे नहीं हैं, खासकर 2020 में कोविड के दौरान उत्पन्न तनाव के बाद. चीन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में भारी संख्या में सैन्य बल तैनात कर हमारे समझौतों का उल्लंघन किया, जिससे तनाव और झड़पें हुईं, जिसमें दोनों पक्षों के लोग मारे गए. फिलहाल चीन के साथ हमारे रिश्ते सामान्य नहीं हैं. एक पड़ोसी के तौर पर हम बेहतर संबंधों की उम्मीद करते हैं, लेकिन यह तभी संभव है जब वे नियंत्रण रेखा और किए गए समझौतों का सम्मान करें.”

जयशंकर का यह बयान उस समय आया जब वह टोक्यो में क्वॉड बैठक के दौरान बोल रहे थे. उन्होंने स्पष्ट किया कि चीन के साथ भारत के संबंध वर्तमान में अच्छे नहीं हैं, और इसका मुख्य कारण 2020 में COVID के दौरान उत्पन्न तनाव है.

Also read: हिजबुल्लाह के रॉकेट हमले से इजराइल में मौत का तांडव, मच गई चीख पुकार, Israel ने दी कड़ी चेतावनी

क्या है क्वॉड ?

क्वॉड (QUAD) एक रणनीतिक सुरक्षा संवाद है जिसमें चार देश शामिल हैं: भारत, अमेरिका, जापान, और ऑस्ट्रेलिया. इसका उद्देश्य एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता, और समृद्धि को बढ़ावा देना है. क्वॉड देशों के बीच सहयोग विभिन्न क्षेत्रों में होता है, जिसमें समुद्री सुरक्षा, आपदा राहत, और आर्थिक विकास शामिल हैं.

यह भी देखें

Next Article

Exit mobile version