11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन को संबोधित करते हुए भावुक हुए किंग्स चार्ल्स, कहा- देश के लिए दुख की घड़ी

Queen Elizabeth Death : महारानी एलिजाबेथ-II के निधन के बाद शुक्रवार को किंग्स चार्ल्स ने पहली बार ब्रिटेन के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान भावुक हुए किंग्स चार्ल्स ने कहा कि महारानी ने ब्रिटेन की सेवा की. उनका चले जाना पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है.

Queen Elizabeth Death: ब्रिटेन में महारानी एलिजाबेथ-II के स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर निधन के एक दिन बाद शुक्रवार को देश में राजकीय शोक जारी है. महारानी के आवास के इर्द-गिर्द श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग चुका है. वहीं, किंग्स चार्ल्स ने महारानी एलिजाबेथ के निधन के बाद आज पहली बार ब्रिटेन के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान भावुक हुए किंग्स चार्ल्स ने कहा कि महारानी ने ब्रिटेन की सेवा की. उनका चले जाना पूरे देश के लिए दुख की घड़ी है.

21वें जन्मदिन पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने ली थी ये प्रतिज्ञा

किंग्स चार्ल्स III ने कहा कि 1947 में अपने 21वें जन्मदिन पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने केपटाउन से कॉमनवेल्थ तक एक प्रसारण में प्रतिज्ञा की कि वह अपने लोगों की सेवा के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगी. यह एक वादे से कहीं अधिक था, यह एक गहन व्यक्तिगत प्रतिबद्धता थी, जिसने उनके पूरे जीवन को परिभाषित किया.


किंग्स चार्ल्स ने बकिंघम पैलेस में जमा लोगों की भीड़ का अभिवादन किया

ब्रिटेन के सम्राट चार्ल्स III और उनकी पत्नी क्वीन कंसोर्ट कैमिला ने शुक्रवार को लंदन में बकिंघम पैलेस के बाहर जमा भारी भीड़ का अभिवादन किया. इसके बाद चार्ल्स ने प्रधानमंत्री लिज ट्रस से पहली बार मुलाकात की. 73 वर्षीय सम्राट ने बृहस्पतिवार को अपनी मां महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद गद्दी संभाली और बाल्मोरल कैसल से लौटने पर शोक में डूबी भीड़ से मुलाकात की, जिसने सम्राट के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. तालियों की गड़गड़ाहट और जनता के उत्साह के बीच शाही जोड़े ने बकिंघम पैलेस में अपने नए घर में प्रवेश किया.

राज्याभिषेक समारोह का TV पर किया जाएगा प्रसारण

बकिंघम पैलेस ने कहा कि चार्ल्स को औपचारिक रूप से सेंट जेम्स पैलेस के स्टेट अपार्टमेंट में शनिवार सुबह राज्याभिषेक परिषद में राजा के रूप में घोषित किया जाएगा. ब्रिटिश इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब राज्याभिषेक समारोह का टेलीविजन पर प्रसारण किया जाएगा. हालांकि, चार्ल्स ने शाही कर्तव्यों का निर्वहन पहले ही शुरू कर दिया है और अपनी पहली औपचारिक बैठक के दौरान वह नव-नियुक्त प्रधानमंत्री ट्रस के साथ महारानी के अंतिम संस्कार पर चर्चा करेंगे. यह बैठक सम्राट के रूप में राष्ट्र के नाम उनके पहले टेलीविजन संबोधन से ठीक पहले हुई.

Also Read: निजी जीवन में बेहद मजाकिया और चुलबुले अंदाज की थी एलिजाबेथ द्वितीय, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें