Queen Elizabeth II: ब्रिटिश महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का अंतिम संस्कार अब से कुछ देर में ही हो जाएगा. लगभग 70 साल तक महारानी रही क्वीन एलिजाबेथ 2 को अंतिम विदाई देने के लिए आम लोगों का हुजूम सा उमड़ा हुआ है. अब से मात्र कुछ देर बाद महारानी का अंतिम संस्कार हो जाएगा. बताया जा रहा है कि दुनियाभर से करीब 500 वीआईपी शामिल होंगे. 125 सिनेमा हॉल में महारानी के अंतिम संस्कार का लाइव प्रसारण किया जाएगा.
ब्रिटेन में लोगों ने रखा एक मिनट का मौन
अंतिम संस्कार की पूर्व संध्या पर ब्रिटेन में लोगों ने एक मिनट का मौन रखा. सरकार ने दिवंगत महारानी के प्रति राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान प्रदर्शित करने के लिए लोगों से घरों में,पड़ोसियों के साथ-साथ स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में एक मिनट का मौन रखने की अपील की थी. वेस्टमिंस्टर हॉल में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का पार्थिव शरीर रखा गया है.
महारानी के अंतिम संस्कार में दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष लंदन पहुंचे
दुनिया भर के राष्ट्राध्यक्ष महारानी के अंतिम संस्कार में लंदन पहुंचे है. महारानी के अंतिम संस्कार की रस्म वेस्टमिंस्टर एबे में की जाएगी, जहां करीब 2,000 लोगों के उपस्थित रहने की संभावना है. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू भी अभी लंदन में ही इस कार्यक्रम में शामिल होने गयी है. राष्ट्रपति मुर्मू महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय यात्रा पर लंदन में हैं. राष्ट्रपति मुर्मू ने रविवार को भारत सरकार की ओर से एक शोक पुस्तक पर हस्ताक्षर किए.
Also Read: Onam Bumper: रातों-रात करोड़पति बना ऑटो ड्राइवर, मलेशिया जाने के लिए ले रहा था लोन, जानें पूरा मामलागुरुवार 8 सितंबर को स्कॉटलैंड में हुआ था निधन
बता दें कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार 8 सितंबर को स्कॉटलैंड के एबरडीनशायर में ब्रिटिश शाही परिवार की संपत्ति बाल्मोरल कैसल में निधन हुआ था. वह 96 वर्ष की थीं. एलिजाबेथ ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली सम्राट थीं. वह 1952 में सिंहासन पर बैठी और जून में, अपनी प्लेटिनम जयंती मनाई, जिसमें 70 साल की रानी के रूप में चिह्नित किया गया था.