महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के बारे में लोग गूगल में तरह तरह की चीजें सर्च कर रहे हैं. सबसे ज्यादा लोग उनकी संपत्ति के बारे में जानना चाहते हैं. दरअसल, दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में से एक मानी जाने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की संपत्ति की जानकारी अब तक सामने नहीं आयी है. इसे गोपनीय रखा गया है. इसलिए उनकी अंतिम वसीयत और वसीयतनामा से यह खुलासा होगा कि स्कॉटलैंड में उनके निधन के बाद उनकी संपत्ति का बंटवारा कैसे किया जाएगा.
एक ब्रांड के रूप में ब्रिटिश राजशाही की संपत्ति का मूल्यांकन 2017 में एक मूल्यांकन कंपनी ब्रांड फाइनेंस द्वारा लगभग 88 अरब अमेरिकी डॉलर किया गया था, जिसमें ‘फोर्ब्स’ ने निवेश, कला, गहने और अचल संपत्ति के रूप में महारानी की व्यक्तिगत संपत्ति लगभग 50 करोड़ अमेरीकी डॉलर आंकी थी. ऐतिहासिक रूप से शाही परिवार के अन्य सदस्यों के साथ-साथ महारानी की वसीयत गोपनीय रखी गयी है. ‘द संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ ने 2015 में दिवंगत महारानी की संपत्ति की गणना 34 करोड़ पाउंड की थी, जिसमें धन का प्रमुख स्रोत डची ऑफ लैंकेस्टर था. यह ब्रिटिश शासक की निजी संपत्ति है, जो विशुद्ध रूप से उन्हें आय का एक स्रोत उपलब्ध कराने के लिए है.
Also Read: Elizabeth ll: जब भारत आकर महारानी एलिजाबेथ ने कमल हासन से की मुलाकात, मरुधनायगम के सेट पर बिताया था समय
73 वर्षीय पूर्व प्रिंस ऑफ वेल्स (चार्ल्स) को शनिवार को लंदन में आयोजित एक ऐतिहासिक समारोह में ब्रिटेन का नया महाराज घोषित किया गया. अब उन्हें किंग चार्ल्स तृतीय के रूप में जाना जायेगा. महाराजा बनने के बाद चार्ल्स तृतीय ने अपनी मां दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया.
प्रिंस चार्ल्स तृतीय के सिंहासन पर बैठने के साथ ही चार्ल्स के बड़े बेटे प्रिंस विलियम उनकी जगह प्रिंस ऑफ वेल्स और 25वें ड्यूक ऑफ कॉर्नवाल बन गये. इसके साथ प्रिंस विलियम को डच ऑफ कॉर्नवाल की संपत्ति विरासत में मिली, जिसमें इंग्लैंड और वेल्स में 20 काउंटियों की भूमि शामिल है, जो डेवोन से केंट तक और कारमार्टशायर से नॉटिंघमशायर तक फैली हुई है. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रिंस विलियम की संपत्ति का शुद्ध मूल्य एक मार्च को एक बिलियन पाउंड (9,240 हजार करोड़) से अधिक था.
भाषा इनपुट के साथ